Movie on Mahabhart annucement

Mahabharat पर बनेगी फिल्म 700 करोड़ की लागत तय अक्षय, अजय, रणवीर का हो सकता रोल हैं  

Movie on Mahabharat annucement

‘Mahabharat’ के मेकर्स इसको  Game of Thrones, और Harry Potter जैसे लेवल और तर्ज़ पर इसको बनाना चाहतें हैं |

 

अब इंतज़ार हुआ ख़त्म क्योंकि एक लम्बें समय के इंतज़ार के बाद महाभारत पर फिल्म बनने जा रही हैं| वो भी 700 करोड़ के भरी भरकम बजट के साथ इस मूवी में अक्षय कुमार और अजय देवगन जो दोनों ही बॉलीवुड के सुपर स्टार हैं नज़र आ सकतें हैं | इसको 5D फॉरमैट में बनाया जायेगा जो इसके लेवल को दर्शाता हैं |

 

प्रोड्यूसर फिरोज़ नाडियाडवाला Mahabharat पर मूवी बनाने जा रहें हैं जिन्होंने पहले भी ‘फिर हेरा फेरी’ और  ‘वेलकम’ जैसी मूवीज पहले भी बना चुके हैं | बोलीवूड हंगामा में छपे एक लेख के अनुसार फिल्म की स्क्रिप्ट पर पिछले 4-5 साल से लगातार काम चल रहा हैं और मेकर्स इसके प्री-प्रोडक्शन के और अभी एक दो साल लेना चाहतें हैं उसके बाद फिल्म की सूटिंग पैन इंडिया लेवल पर सुरु होगी और यह मूवी 2025 में रिलीज़  करने की प्लानिंग चल रही हैं|

पहले भी बन चुकी हैं Mahabharat पर मूवी :-

इससे पहले 1965 में Mahabharat मूवी को बनाया गया था जो उस टाइम बहुत हिट हुई थी | इसको फ़िरोज़ के पिता ए.जी. नाडियाडवाला ने प्रोडूस किया था | इसमें प्रदीप कुमार पद्मिनी और दारा सिंह जैसे एक्टर्स ने काम किया था | पिछले दिनों D23 एक्सपो  में डिज़्नी ने भी महाभारत पर वेब सीरीज बनने की घोषणा की और अब  फिरोज़ नाडियाडवाला  ने भी मूवी बनने की घोषणा कर दी हैं | बॉलीवुड हंगामा के सूत्रों ने बताया हैं की इस मूवी का बजट 700 करोड़ रूपये होगा | इस मूवी के मेकर्स इसको Game of Thrones, Lord of the Rings और Harry पॉटर की तर्ज़ पर बनाने की तयारी में हैं उसी ग्राउंड लेवल पर |

Movie on Mahabhart annucement by Feroz Nadiadwala-min

फ़िरोज़ नाडियाडवाला की इस फिल्म की कास्टिंग का काम भी जल्द से जल्द सुरु हो जायेगा मेकर्स इस मूवी में अक्षय कुमार नाना पाटेकर अजय देवगन रणवीर कपूर जैसे सुपर स्टार्स को मूवी के लिए लेना चाहते हैं अब देखना ये हैं की किस एक्टर को इसमें कौन सा मायथोलॉजिकल का किरदार मिलता हैं | हिंदी एक्टर्स के अलावा इसमें साउथ इंडस्टी से भी एक्टर्स को लिया जायेगा | लेडीज रोल के लिए भी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस को सेल्क्ट किया जायेगा | इस मूवी के लिए बेस्ट डायरेक्टर को भी तलाश किया जा रहा हैं अभी ये मूवी राइटिंग लेवल पर हैं बहुत जल्द इसके प्रोडक्शन पर काम सुरु किया जायेगा |

इसे भी पढ़ें :-

Hindi Diwas Speech 2022 के दिन ऐसे  दे स्पीच जो कर देगा लोगों को आपके ऊपर फ़िदा 

नई Mahabharat मूवी का क्या होगा ग्राउंड लेवल और टैग लाइन :-

बॉलीवुड हंगामा की उसी रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया हैं की इस मूवी की सेलिंग पॉइंट VFX की जगह स्टोरीटेलिंग होगी और इसके कैरेक्टर्स इमोशंस और  इमोशन ,कैरेक्टर्स और डायलॉग्स सभी पार्ट पे बहुत ही अच्छे से काम किया जा रहा हैं किसी भी मूवी का बैकग्राउंड एक्सपीरियंस मूवी देखने के अनुभव को बेहतरीन बनता हैं इसके बैकग्राउंड म्यूजिक को लॉस एंगल्स में शूट किये जाने की खबर हैं |

 

इस मूवी को भारतीय इतिहास के सबसे बड़े प्रोजेक्ट के हिसाब से प्लान किया जा रहा हैं फिल्म के एक्शन और वॉर जोन के लिए VFX का काम एक अमेरिकन कंपनी को सौपे जाने की खबर हैं | फिल्म का टैग लाइन तय कर दी गई हैं Mahabharat पर बन रही इस मूवी को जो टैग लाइन दिया गया हैं वो हैं -Right Over Might.

अब तक इस मूवी से रिलेटेड कोई भी इनफार्मेशन उपलब्ध नहीं थी लेकिन अचानक से इतनी इनफार्मेशन आ गई हैं की यकीं नहीं हो रहा रहा हैं | लेकिन जो भी हो ये मूवी अब तीन साल बाद Mahabharat मूवी की शूटिंग स्टार्ट होनी हैं अगर सब कुछ सही से चला तो 2025 में महाभारत  मूवी की शूटिंग 2025 में शुरू हो जाएगी और 2026-27 तक भी ये मूवी रिलीज़ नहीं हो पायेगी आगे देखतें हैं क्या अपडेट आता हैं इस मूवी को लेकर |

इसे भी पढ़ें :-

Shahid Kapoor ने बीवी मीरा राजपूत के बर्थडे पार्टी में लगाएं ठुमके वीडियो हुआ वायरल 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest Scoop on Daniel Radcliffe’s Dating Life Winona Ryder’s Dating History including Famous Relationships Emma Watson Dating History: A Look at the Rumored Relationships Travis Scott’s Net Worth and Car Collection in 2023 Kristen Stewart Dating History: A Look at Her Relationship Timeline
The Latest Scoop on Daniel Radcliffe’s Dating Life Winona Ryder’s Dating History including Famous Relationships Emma Watson Dating History: A Look at the Rumored Relationships Travis Scott’s Net Worth and Car Collection in 2023 Kristen Stewart Dating History: A Look at Her Relationship Timeline