मिसाइल मैन कहे जाने वाले APJ Abdul Kalam जी की आज सातवीं पुण्यतिथि है । आज ही के दिन उन्हें,
Indian Institute of Management on July 27, 2015 शिलांग में लेक्चर देने के दौरान दिल का दौरा पड़ा था और भारत देश ने अपना एक महान वैज्ञानिक खो दिया था ।
कौन थे APJ Abdul Kalam ?
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम भारत के पूर्व राष्ट्रपति थे और उनके विनम्र व्यवहार ने उन्हें “पीपुल्स प्रेसिडेंट” का खिताब दिलाया। उनका जन्म 15 अक्टूबर, 1931 को तमिल में रामेश्वरम में हुआ था। वह एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने कभी किसी के साथ उनके धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं किया।
APJ Abdul Kalam की उपलब्धियाँ
- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ने रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन के लिए काम किया।
- उन्होंने भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के रूप में कार्य किया।
- स्वदेशी अग्नि, पृथ्वी, नाग, आकाश और त्रिशूल मिसाइल के निर्माण ने उन्हें “मिसाइल मैन” की उपाधि दिलाई।
- पोखरण -2 परमाणु निरक्षण को हम कैसे भूल सकते हैं जिसने भारत को एक परमाणु शक्ति संपन्न राज्य बनाया।उन्होंने जीवन जो हासिल किया है अगर बताने बैठे तो कई किताबें लिखनी पड़ेगी। एपीजे अब्दुल कलाम की आत्मकथा Wings of Fire है।
Recommended Reads:- Ranveer Singh Nude Photoshoot विरुद्ध मोहिलेनी केली पोलिसांकडे तक्रार ?
अवार्ड (Awards)
पद्मा भूषण (1981), पद्मा विभूषण 1990, और भारत रत्न 1997 से भी नवाज़ा गया।
प्रेरणादायी जीवन
अपनी सेवानिवृत्ति के बाद, उन्होंने खुद को भारत के युवाओं को समर्पित कर दिया। वैसे तो उनका पूरा जीवन ही प्रेरणास्रोत है जिनसे सीखकर हम अपने जिंदगी को और भी बेहतर बना सकते है।
उनके 7 कोट्स (Quotes)
“Dream, Dream, Dream.
Dreams transform into thoughts
and thoughts result in action.”
― Dr. APJ Abdul Kalam
“What is the secret of success? Right decisions. How do you make right decisions? Experience. How do you gain experience? Wrong decisions.”
― Dr. APJ Abdul Kalam
“Dream is not that which you see while sleeping, it is something that does not let you sleep.”
-APJ Abdul Kalam
“If you fail, never give up because F.A.I.L. means ‘First Attempt In Learning’. End is not the end; in fact E.N.D. means ‘Effort Never Dies’. If you get No as an answer, remember N.O. means ‘Next Opportunity’. So Let’s be positive.”
― Dr. APJ Abdul Kalam
“You have to dream before your dreams can come true.”
― Dr. APJ Abdul Kalam
“If you want to shine like a sun, first burn like
the sun.”
― Dr. APJ Abdul Kalam
Recommended Reads:- 84 वर्षीय यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) किसी अन्य राजनीतिक दल में शामिल नहीं होना चाहते