भारत की अब तक की सबसे बड़ी 5G Spectrum ऑक्शन 1 अगस्त 2022 सोमवार को समाप्त हो गयी। इस नीलामी में लगभग Rs 88,000 करोड़ की बोली लगाकर अरबपति मुकेश अंबानी की कंपनी जिओ शीर्ष स्थान पर रहा।
रिलायंस जिओ (JIO) ने अगले 20 सालों के लिए नीलामी में बिके कुल 5G Spectrum में से करीब आधा हिस्सा पर अधिकार जमाया लिया हैं।
इसे भी पढ़े- https://www.thebiographypen.com/ravindra-jadeja-come-on-ex-coach-idhar-hai/
टेलीकॉम डिपार्टमेंट, भारत सरकार इस नीलामी को आयोजित करता हैं। 5G स्पेक्ट्रम नीलामी में Jio ने 700 मेगाहर्ट्ज बैंड समेत विभिन्न बैंड 800MHz, 1800MHz, 3300MHz और 26GHz में स्पेक्ट्रम खरीद कर अपने नाम कर लिया हैं।
दूरसंचार मंत्री ने कहा
दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि 5जी सेवाएं ५ग की सेवाएं अक्टूबर तक शुरू हो जाएगी। इस बार नीलामी ने2015 के रिकॉर्ड स्तर को पार कर दिया हैं। वर्ष 2015 में 1.09 लाख करोड़ रुपये का राजस्वा सरकार को प्राप्त हुआ था। अगले दो-तीन वर्षों में 5 जी के “अच्छे कवरेज” का अनुमान है।
इसे भी पढ़े- https://www.thebiographypen.com/ind-vs-wi-2nd-t20/
पिछले साल 5G Spectrum नीलामी दो दिनों तक चली थी। जिसमे रिलायंस जियो ने 57,122.65 करोड़ रुपये का स्पेक्ट्रम खरीदा था। इस बार रेडियो तरंगों को ब्लॉक पर 4.3 लाख करोड़ रुपये के कुल 72 गीगाहर्ट्ज़ नीलामी के लिए रखा गया था।
किसने कितना खरीदा 5G Spectrum –
अडानी ग्रुप – 43,048 करोड़ रुपये में 26 मेगाहर्ट्ज बैंड में स्पेक्ट्रम खरीदा है।
सुनील मित्तल(भारती एयरटेल) – 43,084 करोड़ रुपये में 19,867 मेगाहर्ट्ज का स्पेक्ट्रम खरीदा है।
वोडाफोन आइडिया – 18,784 करोड़ रुपये का स्पेक्ट्रम खरीदा है।
इसे भी पढ़े- https://www.thebiographypen.com/pat-cummins-aur-beki-boston-ka-vivah/
आकाश अंबानी ने क्या कहा –
मुकेश अम्बानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी ने का कहना हैं कि हम पूरे भारत में 5जी रोलआउट के साथ ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाएंगे।
इसे भी पढ़े- https://www.thebiographypen.com/sachin-tendulkar-praises-lawn-bowls-team/