खुशखबरी! राजस्थान में REET अब आजीवन होगा वैध, सीएम गहलोत ने लिए ये भी फैसले[ad_1]

Rajasthan Teacher Eligibility Test : राजस्थान सरकार ने रीट अभ्यर्थियों को एक बड़ी खुशखबरी दी है. अब राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी रीट की वैधता आजीवन रहेगी. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी है. उन्होंने ट्वीट करके बताया कि मुख्यमंत्री निवास पर हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला व्यापक जनहित को देखते हुए लिया गया है.

साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि “कैबिनेट ने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक अध्यापक पद की सीधी भर्ती की प्रक्रिया और पद्धति निर्धारण के लिए राजस्थान पंचायती राज नियम 1996 को संशोधित करने का निर्णय किया है.” मंत्रिमंडल के इस निर्णय से प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक के पद पर चयन प्राधिकृत अभिकरण द्वारा प्रतियोगी परीक्षा आयोजित कर प्राप्तांकों की मेरिट के आधार पर किया जाएगा.

शिक्षक भर्ती में आएगी परदर्शिता 

अब तक यह चयन रीट के प्राप्तांकों के आधार पर किया जाता था. सरकार का कहना है कि राज्य सरकार द्वारा निर्धारित एजेंसी से प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर के अधिक योग्य अध्यापकों का चयन पूर्ण पारदर्शिता से हो सकेगा.

ये भी पढ़ें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की ‘The Kashmir Files’ की तारीफें, PM से मिले विवेक अग्निहोत्री-पल्लवी जोशी

Tags: CM Ashok Gehlot, REET exam, Teacher Eligibility Test

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shopping Cart
लौकी का कोफ्ता ऐसा की खाने वाला हो जायेगा ख़ुश Recipe For Lauki से बनने वाले सभी स्वादिस्ट पकवान लौकी के बेसकीमती फायदे Benefits Of Bottle gourd हैरान करने वाले हेल्थ Benefit Of Bitter Gourd Bitter Gourd Leaves के बारें में जाने इसके रोचक तथ्य
लौकी का कोफ्ता ऐसा की खाने वाला हो जायेगा ख़ुश Recipe For Lauki से बनने वाले सभी स्वादिस्ट पकवान लौकी के बेसकीमती फायदे Benefits Of Bottle gourd हैरान करने वाले हेल्थ Benefit Of Bitter Gourd Bitter Gourd Leaves के बारें में जाने इसके रोचक तथ्य