Black Section Separator

Ek Villain Returns नहीं दिखा पा रही है बॉक्सऑफिस पर अपना कमाल, जो कर रहा है फिल्म के फ्लॉप का इशारा

Twitter
Black Section Separator

Ek Villain Returns वैसे तो शुरुआत से ही बॉक्सऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई परन्तु सोमवार को इसकी कमाई और नीचे आ गयी। इस फिल्म का बॉक्सऑफिस कलेक्शन फिल्म के फ्लॉप होने की ओर इशारा कर रहा है। 2022 बॉलीवुड के फिल्मो के लिए अबतक कुछ खास साबित नहीं हुआ है। बड़े-बड़े सितारों की फिल्में नहीं चल पा रही है, जैसे अक्षय कुमार, अजय देवगन भी संघर्ष करते नज़र आ रहे है।

Twitter
Black Section Separator

इसी बीच Ek Villain Returns शुक्रवार को रिलीज़ होकर दर्शको के बीच आ गयी है। जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया इस फिल्म में मुख़्य किरदार निभा रहे है। यह फिल्म 2014 में आई ‘एक विलेन’ की सीक्वल है। एक विलेन रिटर्न्स का बजट लगभग 72 करोड़ रुपए हैं।

Twitter
Black Section Separator

Ek Villain Returns की  बॉक्सऑफिस की कमाई तीन दिन इस फिल्म की कमाई ठीक-ठाक रही पर चौथे दिन को इसका कलेक्शन सबसे कम रहा। सोमवार को इस फिल्म ने सिर्फ 3 करोड़ की कमाई की 

Twitter
Black Section Separator

जबकि रविवार को फिल्म का कलेक्शन 9 करोड़ था। एक विलन रिटर्न्स ने चार दिनों में केवल 24.85 करोड़ रुपये का ही बिज़नेस कर पाई है। 

Twitter
Black Section Separator

तो ऐसा क्या हुआ की एक ही दिन में लगभग एक तिहाई गिरावट आ गयी। 2014 की एक विलेन ने कुल 105 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था। इससे कहा जा सकता है की दर्शको द्वारा Ek Villain Returns को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला रहा है। 

Twitter
Black Section Separator

एक विलेन रिटर्न्स के डायरेक्टर मोहित सूरी इससे पहले ‘आशिकी-2’, ‘मलंग’, और ‘एक विलेन‘ जैसी हिट फिल्में दे चुके है।

Black Section Separator

अन्य फिल्में भी नहीं दिखा पा रही कमाल वहीं दूसरी ओर रणबीर कपूर की ‘शमशेरा’ जहां 11 दिनों में 50 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई है। जिसका बजट 150 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। समशेरा में रणवीर कपूर का डबल रोल निभाया था। शाबाश, मिठू जैसे कई बॉलीवुड फिल्मों का बॉक्सऑफिस पर हाल खराब है। 

Black Section Separator

Click Below Link to Read complete article  About flop EK VILLION RETURNS