हमें आये दिन शिवसेना प्रमुख Uddhav Thackeray और एकनाथ शिंदे के बीच के घर्षण की खबर सुनने को मिलती है। एक दिन पहले ही उद्धव ठाकरेने एकनाथ शिंदे पर उनके साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया था। इन सब के बीच आज कुछ अलग हुआ है।
एकनाथ शिंदे ने दी Uddhav Thackeray को बधाई
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एकनाथ शिंदे ने जन्मदिन की बधाई दी।
बधाई देते हुए वर्तमान मुख्यमंत्री ने लिखा कि वह जगदंबा से उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करते हैं।
Uddhav Thackeray का आज जन्मदिन
27 जुलाई को उद्धव ठाकरे अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस सुबह अवसर पर उनके निवास स्थान मातोश्री को अच्छे से सजाया गया हैं। द्वार के बाहर पार्टी के सिंबल ‘धनुष-बाण’ को बनाया गया है।
Recommended Reads –
धनुष-बाण का महत्व
दरअसल धनुष-बाण शिवसेना का चुनाव चिन्ह है। इस चिन्ह के ज़रिये वो ये सन्देश देना चाहते हैं की शिवसेना Uddhav Thackeray की हैं – जिसे वो किसी हाल में एकनाथ शिंदे के पास नहीं जाने देंगे।
अभी कुछ समय पहले उद्धव ठाकरे के खिलाफ एकनाथ शिंदे और कुछ मंत्री ने विद्रोह किया था। जिसके फलस्वरूप महा विकास अघाड़ी सरकार गिर गई और उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा।
Recommended Reads –
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम Uddhav Thackeray 62 साल के हुए: शिवसेना को बचाने की कड़ी चुनौती
उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के बीच शिवसेना( Shivsena)को लेकर अधिकार की जंग चल रही है। उद्धव ठाकरे ने शिंदे गुट को बालासाहेब ठाकरे(उद्धव ठाकरे के पिता) के नाम का इस्तेमाल नहीं करने को कहा है।
Uddhav Thackeray ने कहा
सत्ता में हार जीत तो होती रहती है। नए दल भी आते हैं, इसमें ही लोकतंत्र की ताकत हैं।