संस्कृति मंत्रालय की ओर यह आयोजन हुआ है कि बुधवार को सभी सांसद Tiranga Bike Rally निकालेंगे। यह रैली लाल किले से संसद तक की रहेगी। भाजपा संसदीय दल की बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री जोशी ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि Tiranga Bike Rally का आयोजन भाजपा की ओर से नहीं बल्कि संस्कृति मंत्रालय की ओर से किया जा रहा है।

Tiranga Bike Rally
Google-image-credit- Hindustan Times

Tiranga Bike Rally

जोशी ने सभी राजनीतिक दलों के सांसदों से इस Tiranga Bike Rally में सम्मिलित होने की अपील की है। उन्हें सुबह साढ़े आठ बजे लाल किला पहुंचने का आग्रह किया है। सुबह नौ बजे से 11 बजे के बीच Tiranga Bike Rally निकलेगी।




आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहे है। इस शुभ अवसर पर भाजपा के अध्यक्ष जे.पी. नड्डा 7 से 15 अगस्त के बीच होने वाले कार्यक्रमों की चर्चा करेंगे। उन्होंने ‘Har Ghar Tiranga’ अभियान पर ज़ोर देते हुए सांसदों को निर्देश दिया है कि अपने अपने संसदीय क्षेत्र में लोगो को इससे जोड़े।

इसे भी पढ़े- https://www.thebiographypen.com/singham-3-ajay-devgn-rohit-shetty/

Har Ghar Tiranga

Har Ghar Tiranga
Google-image-credit- The Statesman

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘Har Ghar Tiranga’ अभियान कि शुरुवात करते हुए सभी लोगो से अपने घरों पर 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच तिरंगा लगाने का अपील किया है। नड्डा ने पार्टी नेताओं से सुबह नौ बजे से 11 बजे के बीच ‘‘प्रभात फेरी’’ निकालने और पार्टी की युवा शाखा के नेताओं से बाइक के जरिए तिरंगा यात्रा निकालने को कहा है।

इसे भी पढ़े- https://www.thebiographypen.com/andhra-apparel-factory-gas-leak-incident/

यह ‘Har Ghar Tiranga’ अभियान को सफल बनाने में मदद करेगा। इस यात्रा के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पसंदीदा भजन ‘रघुपति राघव राजा राम‘ और राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम‘ का गायन भी किया जायेगा।




विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस :

पार्टी 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ भी मनाएगी, जिसकी घोषणा स्वयं प्रधानमंत्री जी ने की थी। हर वर्ष 14 अगस्त को अपनी जान गंवाने वाले और अपनी जड़ों से विस्थापित होने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए इस दिन उनके बलिदान को याद किया जायेगा।

इसे भी पढ़े- https://www.thebiographypen.com/rohit-sharma-hue-retired-hurt/

नड्डा ने कहा उन बूथों पर विशेष ध्यान दिया जायेगा जहां भाजपा का प्रदर्शन पिछले वर्ष अच्छा नहीं रहा था। 5 अगस्त को भाजपा के सांसदों की एक बैठक होगी जिसमें छह अगस्त को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव के की महत्वपूर्ण जानकारियां दी जाएंगी।

उपराष्ट्रपति चुनाव का उम्मीदवार भाजपा ने पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ को बनाया है। तथा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा उनके प्रतिद्वंदी के रूप में सामने आये है।

इसे भी पढ़े- https://www.thebiographypen.com/singer-jaani-johan-gets-death-threats/

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shopping Cart
लौकी का कोफ्ता ऐसा की खाने वाला हो जायेगा ख़ुश Recipe For Lauki से बनने वाले सभी स्वादिस्ट पकवान लौकी के बेसकीमती फायदे Benefits Of Bottle gourd हैरान करने वाले हेल्थ Benefit Of Bitter Gourd Bitter Gourd Leaves के बारें में जाने इसके रोचक तथ्य जाने बेहद ज़रूरी करले (karela) के 11 रहस्य जो आप नहीं जानतें Pavakkai के फ़ायदे जान हैरान वैज्ञानिक और भी रिसर्च जारी जाने कौन सा Karela खाने से हो जायेंगे और भी ज्यादा आप बीमार ऐसे बनाये Karela vegetable की सब्ज़ी खाने वाले उंगलियां चाटते रह जायेंगें
लौकी का कोफ्ता ऐसा की खाने वाला हो जायेगा ख़ुश Recipe For Lauki से बनने वाले सभी स्वादिस्ट पकवान लौकी के बेसकीमती फायदे Benefits Of Bottle gourd हैरान करने वाले हेल्थ Benefit Of Bitter Gourd Bitter Gourd Leaves के बारें में जाने इसके रोचक तथ्य
लौकी का कोफ्ता ऐसा की खाने वाला हो जायेगा ख़ुश Recipe For Lauki से बनने वाले सभी स्वादिस्ट पकवान लौकी के बेसकीमती फायदे Benefits Of Bottle gourd हैरान करने वाले हेल्थ Benefit Of Bitter Gourd Bitter Gourd Leaves के बारें में जाने इसके रोचक तथ्य