Shahid Kapoor ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल से एक वीडियो शेयर किया हैं जिसमे वो और उनकी बीवी Mira Rajput के साथ में कुणाल खेमू और ईशान खट्टर बेहद ख़ुशी से डांस करतें हुए नज़र आये हैं |
Shahid Kapoor का डांस हुआ वायरल :-
बॉलीवुड के फेमस स्टार शाहिद कपूर की बीवी Mira Rajput के बर्थडे पर एक बेहतरीन पार्टी मुंबई में रखी गई थी | इस पार्टी में शाहिद कपूर के घर वाले पंकज कपूत और नीलिमा अज़ीम के साथ उनके सौतेले भाई Ishaan Khattar और फिल्म इंडस्ट्री के लोग शिबानी दांडेकर कुणाल खेमू और फरहान अख्तर जैसे सेलिब्रिटी भी शामिल थे | यह पार्टी पिछले 7 सितंबर को हुई थी और इनके फोटो भी खूब वायरल हुए हैं इंटरनेट पे | इस साल मीरा राजपूत 28 साल की हो चुकी हैं | अब इस पार्टी का वीडियो शाहिद ने शेयर किया जिसमे वे अपने दोस्तों के साथ खूब डांस करतें हुए नज़र आएं है |
View this post on Instagram
वीडियो में नज़र आ रहा हैं की Ishaan Khattar और कुणाल खेमू पार्टी छोड़कर डांस करना स्टार्ट कर देतें हैं और वो भी एक बहुत ही फेमस गाने पे जो की सोले फिल्म का सांग था ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगें ये इस गाने को सबने सुना होगा और इनकी मीरा की पार्टी में सभी इस गाने पर झूमतें गातें नज़र आ रहें हैं |
ऋतिक रोशन ने भी इस वीडियो पर किया हैं कमेंट
डियो फैंस के साथ-साथ बहुत सारे सेलिब्रिटी ने भी इस वी पर कमेंट किया हैं जिसमे ऋतिक रोशन भी शामिल हैं | आपको बतातें चले की इससे पहले भी Mira Rajput ने अपने दोनों बेटी और बेटे मीशा और जैन के बर्थडे पर भी ऐसे ही खुद अच्छे से पार्टी की थी जिसमे उनके परिवार के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री के बहुत से सेलिब्रिटी भी शामिल थे |
इसे भी पढ़े:- Dev Patel की जीवनी उनके वर्ल्ड फेमस मूवीज और जीतें हुए पुरस्कार
Shahid Kapoor की अगली फिल्म जिसमे रोले करतें नज़र आने वाले हैं
वर्क फ्रंट की बात करें तो Shahid Kapoor पिछली बार फिल्म ‘जर्सी’ में मृणाल ठाकुर के साथ नजर आए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी थी। अब शाहिद जल्द ही एक्शन फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ में नजर आएंगे जिसका डायरेक्शन अली अब्बास जफर कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इसके पोस्ट प्रॉडक्शन का काम चल रहा है।
वर्क फ़्रंट की बात करें तो Shahid Kapoor उनकी पिछली मूवी ‘जर्सी’ में मृणाल ठाकुर के साथ नज़र आये थें लेकिन ये मूव बॉक्स ऑफिस पे बहुत अच्छा प्रदशन नहीं कर पाई थी | अब जल्द ही शाहिद एक एक्शन फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ में नज़र आने वाले हैं जिसको डायरेक्ट ‘ब्लडी डैडी‘ करने वाले हैं | इस मूवी की शूटिंग पूरी हो चुकी हैं अब इसके पोस्ट प्रॉडकशन का काम चल रहा हैं |
इसे भी पढ़े:-Jennifer Lopez strolled hand-in-hand with Ben Affleck while wearing a fall dress