पात्रा चॉल जमीन घोटाले के मामले में एड शिवसेना संसद Sanjay Raut से पूछताछ कर रही है। ईडी की स्पेशल कोर्ट ने Sanjay Raut की कस्टडी 5 दिन और बढ़ा दी है। अब 8 अगस्त 2022 तक Raut ED की हिरासत में रहेंगे।
ED ने Raut के घर पर रविवार को छापा मारा था। लगभग आठ घंटे की पूछताछ के बाद Sanjay Raut को ED ने गिरफ्तार कर लिया था। आज उनकी हिरासत की अवधि खत्म हो रही थी। मगर विशेष कोर्ट ने कस्टडी सोमवार तक बढ़ा दी है। 60 वर्षीय Sanjay Raut की मुश्किलें खत्म होती नज़र नहीं आ रही है।
संजय राउत के भाई सुनील राउत का कहना है कि उनको न्यायपालिका पर पूर्ण विश्वास है। संजय राउत बालासाहेब ठाकरे के सच्चे शिवसैनिक हैं, वो कभी भ्रष्टाचार नहीं करेंगे। दूसरी और Sanjay Raut संजय रावत कि पत्नी Varsha Raut को भी सामान भेजा है। उनके कहते में खाते में लेन-देन कि कोई जानकारी सामने आयी है।
इसे भी पढ़े- https://www.thebiographypen.com/mumbai-indians-star-9-saalbaad-mile-maa-se/
क्या है पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामला
साल 2007 में गुरू कंस्ट्रक्शन कंपनी को पात्रा चॉल पुनर्विकसित करने का काम मिला था। मुंबई के गोरेगांव में स्थित पत्र पात्रा चॉल 47 एकड़ में 672 किरायेदारों के घरों पुनर्विकसित करना था। ED के मुताबिक कंपनी ने म्हाडा को गुमराह किया और ज़मीन 9 अलग-अलग बिल्डरों को बेच दिया। जिससे उसने 901 करोड़ रुपये जमा किए।
उसके बाद गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन ने Meadows नाम से एक प्रोजेक्ट शुरू कर फ्लैट बुकिंग के नाम पर 138 करोड़ रुपये कमाए। एड का आरोप है कि लगभग 1,034.79 करोड़ रुपये गैरकानूनी तरीके से कमाया गया है। जिसके बाद 2018 में गुरू कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ म्हाडा ने एफआईआर दर्ज कराया।
इसे भी पढ़े- https://www.thebiographypen.com/mumbai-indians-star-9-saalbaad-mile-maa-se/
Sanjay Raut का कनेक्शन
गुरु कंस्ट्रक्शन कंपनी के निदेशक रहे प्रवीण राउत, Sanjay Raut के करीबी हैं। पात्रा चॉल घोटाले से प्रवीण ने 95 करोड़ रुपये कमा कर पैसा दोस्तों और रिस्तेदारो के बीच बाँटा था। इसमें से लगभग 55 लाख रुपये संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत के खाते में भी ट्रांसफर किया गया था। इससे रावत ने दादर में फ्लैट खरीदा था।
वर्षा ने पूछताछ में बताया कि फ्लैट खरीदने के पैसे उसने प्रावि रावत कि पत्नी माधुरी राउत से लिए थे। प्रवीण राउत के करीबी सुजीत पाटकर के ठिकानों पर भी ED ने छापेमारी की थी। संजय राउत की बेटी और सुजीत पाटकर दोनों एक वाइन ट्रेडिंग कंपनी में पार्टनर हैं।
इसे भी पढ़े- https://www.thebiographypen.com/boycottrakshabandhanmovie/
इसे भी पढ़े- https://www.thebiographypen.com/mithilesh-chaturvedi-passes-away/