Salman Khan ने भईया दूज़ पर बिना शर्ट पहने फोटो शेयर किये और भईया दूज़ की बधाई
दी जिसपर उनके चाहने वालों ने प्रतिक्रिया में लिखा की वो पूरे देश के भाई हैं।
Salman Khan जो की पुरे देश में भाई के नाम से मशहूर हैं भईया दूज़ पर अपने चाहने वालो के लिए सरप्राइज देते हुए अपनी बिना शर्ट पहने एक बेहतरीन फोटो शेयर करतें हुए Happy bhai dooj लिखतें हुए भईया दूज़ की बधाई ट्वविटर हैंडलर के माधयम से दी हैं।
Happy bhai dooj.. pic.twitter.com/Kp08weG7tb
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) October 26, 2022
पूरे देश के भाई कहे जाने वाले Salman Khan ने अपने ट्विटर हैंडलर से भईया दूज़ की बधाई देतें हुए एक फोटो शेयर किया जिसमे वो धूप वाले चश्में के साथ बेहतरीन हेयर स्टाइल और बिना शर्ट पहने आउट एरिया में पोज़ देतें हुए नज़र आ रहें हैं। उनकी इस पोस्ट पर एक प्रसंसक ने प्रतक्रिया जाहिर करतें हुए लिखा हैं कि कोई भी इस उम्र में भी इतना फिट और हॉट कैसे दिख सकता है वो पुरे इंडिया के भाई हैं।
वहीं एक दूसरे प्रसंसक ने लिखा हैं कि फ़िल्मी दुनिया के अन्य सितारें अपने 30 के दशक में अच्छी बॉडी बनाने के लिए संघर्ष कर रहें हैं। लेकिन मेगा स्टार ने 50 के दशक के अंत में भी अपने बॉडी को बेह्तरीन तरीके से बरक़रार बनाये रखा हैं और अपने एप्स को बेहतरीन बनाये हुए हैं।
Information source – Hindustan Times