Salman Khan will be seen with Katrina Kaif in Weekend Ka Vaar Show recovering faster from dengue

Salman Khan कटरीना कैफ संग नज़र आएंगे वीकेंड का वार शो में डेंगू से तेज़ी से हो रहें हैं रिकवर

Salman Khan की तबियत को लेकर ख़बर आ रही हैं की उनकी तबियत में काफी सुधार हैं और डेंगू से भी तेज़ी से रिकवर हो रहें हैं कुछ सूत्रो की तरफ से ख़बर आई की वो अपने शो वीकंड का वार की शूटिंग गुरुवार को शुरू करेंगे। शो में मुख्य अतिथि बनकर फ़ोन भूत फिल्म के मुख्य कलाकार आने वाले हैं ,कटरीना, सिद्धांत और इशान मिलकर शो की शोभा बढ़ायेंगें।

Salman Khan will be seen with Katrina Kaif in Weekend Ka Vaar Show recovering faster from dengue

बिग बॉस में बीतें शो के दिन उनके फैंस को दो झटको का सामना एक साथ करना पड़ा पहला कि Salman Khan को डेंगू होने की ख़बर और दूसरी ख़बर यह थी की उनकी तबियत ख़राब होने की वजह से उन्होंने शो को होस्ट नहीं किया था। उस एपिसोड को उनकी जगह करण जौहर ने होस्ट किया था और कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाई थी। लेकिन अब उनके चाहने वालो को चिंता करने की कोई जरुरत नहीं हैं अब शो को वो खुद ही होस्ट करेंगें।

Salman Khan करेंगें होस्ट वीकेंड का वॉर शो –

Salman Khan की तबियत में काफी तेज़ी से सुधार होने की ख़रब हैं लेकिन बताया जा रही हैं कमजोरी की समस्या अब भी हैं और डेंगू से भी तेज़ी के साथ रिकवर हो रहें हैं। बीतें दिनों उन्होंने अपने जीजा की बर्थडे पार्टी को अटेंड किया था। इस खबर ने उनके फैंस को थोड़ी रहत दी थी। बिग बॉस के सूत्रों से पता
चला हैं कि बिग बॉस का वॉर शुक्रवार और शनिवार के एपिसोड की शूटिंग सलमान खान गुरुवार की दोपहर में करेंगे ऐसा बिग बॉस के प्रोग्रामिंग टीम को पता चला हैं इस शो में मुख्य अतिथि होंगें फिल्म फ़ोन भूत के लीडिंग कलाकार की टीम।

बिग बॉस में आने वाली हैं फिल्म फ़ोन भूत की टीम

इस फिल्म के मुख्य सितारें कटरीना कैफ , सिद्धांत चतुर्वेदी और इशान खट्टर इस शो में चार चाँद लगाने वाले हैं। कटरीना कैफ और विक्की कौशल के साथ शादी के बाद पहली बार सलमान खान के साथ स्क्रीन पर एक साथ नज़र आयेंगें। दोनों की फिल्म टाइगर-3 फिल्म भी जल्द ही रिलीज़ होगी। तो अब सलमान खान के लवर्स तैयार हो जाईये वीकेंड का वॉर देखने के लिए क्योंकि स्टेज पर सबने बहुत उनको मिस किया हैं। सलमान ने काफी सालो से बिग बॉस शो को होस्ट किया हैं ज्यादातर फैंस के लिए बिग बॉस का मतलब सलमान खान हैं।

Salman Khan will be seen with Katrina Kaif in Weekend Ka Vaar Show recovering faster from dengue

Salman Khan के वर्कफ़्रंट की बात करें तो उनकी बहुत सारी मूवीज अभी इंतज़ार में हैं। सलमान खान की फ़िल्म ” किसी का भाई किसी की जान” की शूटिंग अभी चल रही है जो जल्द ही रिलीज़ होगी उसके बाद उनकी फिल्म टाइगर -3 फ़िल्म आएगी जिसमे उनके अपोजिट में होंगी कटरीना कैफ और विलेन का रोल इमरान हाशमी करेंगे आपको बता दे कि टाइगर सुपर हिट फ्रेंचाइजी हैं और उम्मीद हैं इसका तीसरा पार्ट भी सक्सेस्फुल होगा। फैंस को उनके फिल्म को सिल्वर स्क्रीन पर देखने का इंतज़ार लम्बे समय से हैं अब देखना हैं ये इंतज़ार भाईजान कब खत्म करने वाले हैं।

Information Source- the economics time

The Latest Scoop on Daniel Radcliffe’s Dating Life Winona Ryder’s Dating History including Famous Relationships Emma Watson Dating History: A Look at the Rumored Relationships Travis Scott’s Net Worth and Car Collection in 2023 Kristen Stewart Dating History: A Look at Her Relationship Timeline
The Latest Scoop on Daniel Radcliffe’s Dating Life Winona Ryder’s Dating History including Famous Relationships Emma Watson Dating History: A Look at the Rumored Relationships Travis Scott’s Net Worth and Car Collection in 2023 Kristen Stewart Dating History: A Look at Her Relationship Timeline