Salman Khan की आने वाली नई फिल्म “Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan” जो की 2022 के दिसंबर महीने में रिलीज़ होने वाली थी सलु भाई ने उसकी डेट को अगले साल के ईद के मौके पर रिलीज़ करने की घोषणा की हैं।
Salman Khan की आने वाली अगली नई फिल्म “Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan” जो इसी साल दिसंबर में रिलीज़ होने वाली थी। खान ने उसकी डेट को अगले साल ईद पर रिलीज़ करने की बात कही हैं। इससे पहले उनको फिल्म Radhe: Your Most Wanted Bhai में प्रसंसको का दिल जितने वाली एक्टिंग करने के साथ देखा गया था। यह फिल्म Covid-19 के समय रिलीज़ हुई थी, उस समय इसको ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से रिलीज़ करना पड़ा था -Zee’s ,ZeePlex, ZEE5 .
Salman Khan Movies
Salim Khan के सबसे बड़े बेटे Salman Khan ने अपनी एक्टिंग कॅरियर की शुरुआत 1988 में फिल्म बीवी हो तो ऐसी से की थी जिसमे वो एक सहायक भूमिका निभातें हुए नज़र आये थे। उनकी दूसरी फिल्म ” मैंने प्यार किया ” जिसके निर्देशक सूरज बड़जात्या जी थे जो 1989 में रिलीज़ हुई जिसमे पहली बार प्रमुख भूमिका निभातें हुए नज़र आये थे यह फिल्म काफी हिट भी हुई और इसकी कमाई भी काफी अच्छी थी। 1990 के दशक में सलमान खान ने काफी सारी हिट फ़िल्म किये और अपने बेहतरीन कॅरियर की शुरुआत भी की।
फिल्म Hum Aapke Hain Koun..! जो 1994 में रिलीज़ हुई इसमें अपने बेहतरीन एक्टिंग के द्वारा अपने प्रसंसको का दिल जीता। उसी साल उन्होंने Andaz Apna Apna में भी काम किये और Salman khan movies लिस्ट में एक और फिल्म को जोड़ दिया।
एक साल बाद Karan Arjun जैसी लोगो के लिए हमेशा पसंदीदा रहने वाली फिल्म में काम किया जो 1995 में रिलीज़ हुई।फिर एक छोटा से समय अंतराल के बाद 1999 में Biwi No.1 जैसी बेहतरीन फिल्म में बेहतरीन एक्टिंग किया। 1999 में उन्होंने तीन फिल्म में काम किया जैसे Hum Dil De Chuke Sanam और Hum Saath-Saath Hain ये तीनो फिल्म एक साल के अंदर ही रिलीज़ हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर एक-एक करके डमाल मचाया था।
फिर एक लंबे समयांतराल के बाद salman khan ko 2010 में रिलीज़ हुई Dabangg फिल्म में दमदार रोल प्ले किया और बेहतरीन फिल्म बॉलीवुड को दिया। फिर एक के बाद एक Ready जो 2011 में रिलीज़ हुई , फिर उसके अगले साल 2012 में Ek Tha Tiger ,2014 में Kick,2016 में Sultan और 2017 में Tiger Zinda Hai जैसी बेहतरीन मूवीज में अपने बेहतरीन एक्टिंग के द्वारा बहुत से अवार्ड्स को जीता और अपने कॅरियर को बेहतरीन बनाया।
information source -Mint