Rohit Sharma हुए रिटायर्ड हर्ट, 5 गेंदों का सामना करके ही उन्हें लौटना पड़ा पवेलियन। भारत और वेस्टइंडीज की T20 सीरीज का तीसरे दिन का मैच खेल रहे थे । यह मुक़ाबला सेंट किट्स के वार्नर पार्क में खेला जा रहा था । भारत जीत के लिए165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने फील्ड में उतरी थी ।
इस टीम की कप्तान Rohit Sharma ओपनिंग बल्लेबाजी कर रहे थे। अचानक भारतीय टीम को तब झटका लगा जब कप्तान Rohit Sharma चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए।
Rohit Sharma कैसे हुए चोटिल
अलजारी जोसेफ के ओवर में एक छक्का और एक चौका लगाने के बाद एक रन लिया। उसके बाद उन्हें दर्द का अनुभव हुआ। 5 गेंद खेलने के बाद ही रोहित शर्मा की कमर की मांसपेशी में खिंचाव आ गया जिसकी वजह से उन्हें बाहर जाना पड़ा।
इसे भी पढ़े- https://www.thebiographypen.com/legends-league-cricket-host-in-six-cities/
पहले फील्ड में ही भारतीय टीम के फिजियो कमलेश ने उनका शुरुवाती उपचार किया जिसका कोई असर न दिखने के बाद Rohit Sharma को बाहर जाना पड़ा। फिर उनके रिटायर्ड हर्ट होने की खबर आयी। जब वह चोटिल हुए तब Rohit Sharma 11 रनों पर खेल रहे थे।
उनकी जगह बल्लेबाजी करने श्रेयस अययर आये। रोहित शर्मा के हालत के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है। उनके ना खेलने का कारण मांसपेशी में खिंचाव ही था या कुछ और। अगले दो मैचों में रोहित शर्मा खेलेंगे या नहीं इसपर भी अभी संशय बना हुआ है।
इसे भी पढ़े- https://www.thebiographypen.com/sachin-tendulkar-praises-lawn-bowls-team/
बीसीसीआई (BCCI) ने ट्वीट कर कहा कि कप्तान Rohit Sharma की कमर में जकड़न की शिकायत है, उनका जाँच चल रहा है।
कहाँ खेले जायेंगे अगले दो मैच ?
बचे हुए T20 दो मैच फ्लोरिडा में 6 और 7 अगस्त को खेले जायेंगे।
क्या हुआ तीसरे दिन के मैच का ?
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारत ने वेस्टइंडीज को वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर 2-1 की बढ़त बना ली है। भारत ने अपना लक्ष्य 49 ओवर में ही पूरा कर लिया वो 3 विकेट की बचत के साथ। सूर्यकुमार यादव की 76 रन की दमदार पारी के कारण भारत तीसरा दिन का मैच अपने पक्ष में कर पाया।
इसे भी पढ़े- https://www.thebiographypen.com/paddy-upton-mental-conditioning-coach/
ओपनिंग बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 44 बॉल पर 76 रनों की पारी खेली जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। भुवनेश्वर कुमार भारत के सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 35 रन देकर दो विकेट लिए। हार्दिक पंड्या ने चार ओवर में 19 रन देकर एक विकेट लिया।
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज काइल मायर्स ने अर्धशतक बनाया। वेस्टइंडीज ने 5 विकेट पर 164 रन बनाए।
इसे भी पढ़े- https://www.thebiographypen.com/ravindra-jadeja-come-on-ex-coach-idhar-hai/