rashmika-mandana-and-vijay-deverakonda-of-dating-with-jahanvi-kapoor-poorne-say-she-almost-she-married-are

Rashmika Mandanna और विजय देवेराकोण्डा के डेटिंग को लेकर जहान्वी कपूर ने कहा वो लगभग वो शादीशुदा हैं

Rashmika Mandanna और विजय देवेराकोण्डा की लव लाइफ को लेकर हाल ही में बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री जहान्वी कपूर ने खुलकर एक पोर्टल से बात की है। जिसमे उन्होंने उनके लव लाइफ के बारें में कहा की वो दोनों व्यवहारिक रूप से शादीशुदा हैं।

जान्हवी कपूर के इंटरव्यू के दौरान उनको तीन नामो को चुनने के लिए बोले गए थे। उन्होंने बिना किसी प्रकार की देर करते हुए तुरंत ज़वाब दिया ऋतिक, टाइगर,रणबीर लेकिन बिना देर किये थोड़े ही समय में अपना जवाब बदल दिया। क्योंकि उन्हें याद आया की रणवीर कपूर तो शादीशुदा हैं और फिर और भी अभिनेताओं के बारें में सोचा। जानह्वी कपूर ने कहा क्या वे सभी शादीशुदा नहीं हैं? तभी उनको विजय देवेराकोण्डा के नाम का सुझाव दिया गया। फिर उन्होंने चुभते हुए स्वरों में कहा कि वो दोनों व्याहारिक रूप से शादीशुदा हैं।

फिल्म इंडस्टी में अफवाहें उड़ रही हैं कि विजय देवेराकोण्डा फेमस अभिनेत्री Rashmika Mandanna को आजकल डेट कर रहें हैं। दोनों को कई बार एक साथ देखा गया हैं और कुछ समय पहले ही हवाई अड्डे पर दोनों को एक साथ देखा गया था क्योंकि दोनों अपनी छुट्टिया मानाने के लिए मालदीव गए हुए थे।

विजय ने कुछ समय पहले न्यूज़ पोर्टल्स को बताया था कि वो डेटिंग की इन अफवाहों से परेशान नहीं होतें हैं “मुझे लगता हैं एक सार्वजनिक व्यक्ति होने का एक छोटा सा नुकसान हैं जो लोग आपने प्यार करतें हैं वो आपके बारें में ज्यादा से ज्यादा जानने की कोशिस करतें हैं क्योंकि वो आपके बारें में ज्यादा जानना पसंद करतें हैं बस इतना ही बाकि अगर न्यूज़ आ रही रही तो मैं इनके साथ खुश हूँ।

इस बीच जानवी कपूर के आने वाली फिल्म की बात करें तो तो वो जल्द ही सर्वाइवल थ्रिलर मिली में दिखाई देने वाली हैं। इसमें वो सनी कौशल और मनोज पाहवा के साथ स्क्रीन पर एक साथ काम करतीं हुई दिखाई देंगी। इसके अलावा वो राजकुमार राव के साथ मिस्टर एंड मिसेज माही में और इसके अलावा वरुण धवन के साथ बावल में भी रोले करतें हुए नज़र आने वाली हैं, इनकी लास्ट फिल्म जो थी वो गुड लक जेरी थी।

info base-E Times

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest Scoop on Daniel Radcliffe’s Dating Life Winona Ryder’s Dating History including Famous Relationships Emma Watson Dating History: A Look at the Rumored Relationships Travis Scott’s Net Worth and Car Collection in 2023 Kristen Stewart Dating History: A Look at Her Relationship Timeline
The Latest Scoop on Daniel Radcliffe’s Dating Life Winona Ryder’s Dating History including Famous Relationships Emma Watson Dating History: A Look at the Rumored Relationships Travis Scott’s Net Worth and Car Collection in 2023 Kristen Stewart Dating History: A Look at Her Relationship Timeline