Rahul Gandhi
Google-Image-Credit-indianexpress

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कांग्रेस नेता विरोध मार्च के दौरान पुलिस संसद मार्ग थाने ले गई।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को कांग्रेस के विरोध के बीच पुलिस ने हिरासत में लिया

जीएसटी समेत कई मुद्दों पर कांग्रेस के भारी विरोध के बीच राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है।कांग्रेस ने संसद से विरोध प्रदर्शन निकाला था।





हालांकि, जैसे ही सांसद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ज्ञापन देने के लिए आगे बढ़े,दिल्ली पुलिस ने विरोध कर रहे सांसदों को विजय चौक पर रोक दिया गया और राष्ट्रपति भवन पहुंचने से रोक दिया गया| प्रदर्शनकारी कांग्रेस नेताओं ने तख्तियां लिए हुए जांच एजेंसी ईडी और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।पैरा मिलिट्री और रैपिड एक्शन फोर्स सहित भारी पुलिस बल तैनात था। पुलिस ने शुरुआत में महिला सांसदों समेत अन्य नेताओं को हिरासत में लेना शुरू किया |

Rahul-Gandhi
Google-Image-Credit- onmanorama

विरोध मार्च के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को पुलिस संसद मार्ग थाने ले गई। राहुल गांधी समेत कांग्रेस के सांसद विजय चौक के सामने धरने पर बैठ गए थे।





विजय चौक के अलावा 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस पार्टी मुख्यालय के बाहर से भी सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया.

 Rahul-Gandhi-in-protest
Google-Image-Credit-news18

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एएनआई से की बात

हिरासत में लिए जाने से ठीक पहले राहुल गांधी (Rahul Gandhi)ने एएनआई को बताया, “कांग्रेस के सभी सांसद यहां आए थे। उन्होंने महंगाई और बेरोजगारी की बात की। पुलिस हमें यहां बैठने नहीं दे रही है। संसद के अंदर चर्चा की अनुमति नहीं है और यहां वे हमें गिरफ्तार कर रहे हैं।





”नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग” मामले में प्रवर्तन निदेशालय दूसरी बार सोनिया गांधी से पूछताछ कर रहा है।हिरासत में लिए गए कांग्रेस सांसद और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने समाचार एजेंसी को बताया कि वे पुलिस के निर्देश पर विरोध कर रहे थे। “यह सब विपक्ष को पूरी तरह से नष्ट करने और हमारी आवाज को दबाने के लिए पीएम मोदी और अमित शाह की साजिश है। हम नहीं डरेंगे। हमारी लड़ाई जारी रहेगी।

इसे भी पढ़े: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने ट्वीट के माध्यम से कारगिल विजय दिवस 2022 को शहीदों को दी श्रद्धांजलि
Rahul Gandhi
Google-Image-Credit- deccanherald

6 घंटे बाद नजरबंदी से रिहा हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi)

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को उनकी पार्टी के संसद से राष्ट्रपति भवन तक मार्च के दौरान हिरासत में लिए जाने के करीब छह घंटे बाद दिल्ली पुलिस ने रिहा कर दिया।





अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली) अमृता गुगोलथ ने कांग्रेस पार्टी नेताओं की नजरबंदी के बारे में एक सवाल के जवाब में कहा, “राहुल गांधी को रिहा कर दिया गया है।”

इसे भी पढ़े : 84 वर्षीय यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) किसी अन्य राजनीतिक दल में शामिल नहीं होना चाहते
इसे भी पढ़े : विपक्ष की Venkaiah Naidu से मांग – नियम 267 पर चर्चा हो

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shopping Cart
लौकी का कोफ्ता ऐसा की खाने वाला हो जायेगा ख़ुश Recipe For Lauki से बनने वाले सभी स्वादिस्ट पकवान लौकी के बेसकीमती फायदे Benefits Of Bottle gourd हैरान करने वाले हेल्थ Benefit Of Bitter Gourd Bitter Gourd Leaves के बारें में जाने इसके रोचक तथ्य
लौकी का कोफ्ता ऐसा की खाने वाला हो जायेगा ख़ुश Recipe For Lauki से बनने वाले सभी स्वादिस्ट पकवान लौकी के बेसकीमती फायदे Benefits Of Bottle gourd हैरान करने वाले हेल्थ Benefit Of Bitter Gourd Bitter Gourd Leaves के बारें में जाने इसके रोचक तथ्य