हर साल ICC, ODI Cricket मैचों का कैलेंडर जारी करता है। उनके अनुसार One Day International (ODI) का महत्व आज भी उतना ही है जैसा पहले था। इसकी प्रासंगिकता में कोई कमी नहीं आयी है। ICC का कहना है कि 2023-27 तक ODI Cricket के मैच अच्छे श्रृंखला में खेले जायेंगे।
कई पूर्व और सक्रिय क्रिकेटरों और खेल के विशेषज्ञों का मानना है कि एकदिवसीय क्रिकेट कि तुलना सिर्फ मनोरंजन के माप से नहीं कि जा सकती है।
T20 क्रिकेट
वहीँ दूसरी और T20 क्रिकेट तेज़ी से बढ़ता जा रहा है। बहुत ही कम समय में T20 क्रिकेट अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब रहा है। बहुत से गैर क्रिकेटिंग देशो ने भी इसे पसंद किया और अपनाया है।
International Cricket Council (ICC) के सदश्य बोर्ड एक रेफरी की तुलना में दर्शक कि भूमिका में ज़्यादा नज़र आ रहे हैं। ICC कि शासी निकाय बनी हुई हैं परन्तु ODI Cricket कैलेंडर से तारीखों को सुनिश्चित करने में उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
बेन स्टोक्स का सन्यास
इसी बीच इंग्लैंड के खिलाडी और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का चौंकाने वाला फैसला सामने आया हैं। उन्होंने 27 जुलाई 2022 को अचानक वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने कि घोषणा कर दिया हैं । बेन स्टोक्स 31 साल के हैं। उनके अनुसार ODI Cricket कि वर्तमान तीन-प्रारूप की स्थिति “अस्थिर” है।
इसे भी पढ़े –https://www.thebiographypen.com/paddy-upton-mental-conditioning-coach/
जिसके बाद 50 ओवर की खेले जाने वाली एकदिवसीय मैच के अस्तित्व पर सवाल उठने लगे हैं ।
ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का कहना हैं कि दुनिया में T20 कि बढ़ती लोकप्रियता और ODI क्रिकेट कि व्यवस्ता के कारण वनडे क्रिकेट धीमी मौत मर रहा हैं।
इसे भी पढ़े – https://www.thebiographypen.com/venkaiah-naidu-rule-267-discussed/
आईसीसी के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने कहा
आईसीसी के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने कहा, खेल के तीन प्रारूपों की संरचना पर चर्चा किया जायेगा जो कि बिर्मिंघम में होगा। और वहीँ पर Future Tour Program 2023-27 का निर्णय लिया जायेगा।
निष्कर्ष
अब यह देखना होगा कि ODI Cricket का भविष्य क्या होगा। उसके अस्तित्व को बरकार रखने के लिए आगे क्या कदम उठाये जायेंगे।