MiG-21

MiG-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त

एक बार फिर भारतीय वायुसेना MiG-21 विमान के क्रैश होने की दुखद घटना सामने आयी है। MiG-21 विमान राजस्थान के बाड़मेर में क्रैश हो गया है। यह घटना रात 9 बजकर 10 मिनट पर घटा। इस दुर्घटना में दो पायलट, जो कि विमान में मौजूद थे, शहीद हो गए ।

 

MiG-21
Google-Image-Credit-india.com
इसे भी पढ़े - https://www.thebiographypen.com/apj-abdul-kalam-ki-punyatithi/

MiG-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त

क्या हैं MiG-21 :

सोवियत यूनियन (वर्तमान में रूस) के एक कंपनी द्वारा इसका निर्माण किया गया था। कंपनी का नाम मिकोयान कंपनी था जिसकी वजह से इसे मिकोयान गुरेविच भी कहा जाता हैं। अपने समय की ये श्रेष्ठ लड़ाकू विमानों में गिना जाता था।




ये सुपरसोनिक लड़ाकू विमान के श्रेणी में आता है। इसे भारतीय सेना(Indian Army) में वर्ष 1960 दशक में शामिल हुआ था। कुल 874 मिग-21 विमानों को भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया था। जिसमे अधिकतर विमान भारत में ही बने थे।

 

INDIAN-AIR-FORCE
Google- image-credit – Firstpost

MiG-21 का महत्व :

  • 1971 के युद्ध में मिग २१ ने एक अहम भूमिका निभाई थी।
  • बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के वक़्त पाकिस्तानी वायु सेना के 23 विमान मार गिराया था।
  • बालाकोट एयरस्ट्राइक में भी इसने F-16 लड़ाकू विमान से टक्कर ली थी।




MiG-21 का हादसा :

  • 25 दिसंबर 2021 – राजस्थान में क्रैश होने के कारण पायलट विंग कमांडर हर्षित सिन्हा की जान चली गयी।
  • 25 अगस्त 2021 –  को बाड़मेर में ही यह विमान दुर्घटना का शिकार हो गया था, परन्तु पायलट अपनी जान बचने में सफल रहा।
  • 20 मई 2021 – पंजाब में क्रैश हुआ था।
  • 5 जनवरी 2021 -पहली बार राजस्थान में ही मिग-21 दुर्घटना का शिकार हुआ था।
इसे भी पढ़े - https://www.thebiographypen.com/international-tiger-day-2022/

MiG-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त

 

निष्कर्ष :

अपने समय में ये काफी कारगर साबित हुआ मगर आधुनिकता के दौर में ये कहीं पीछे छूटता जा रहा है। इतने जवानो को खोने के बाद देखते है सरकार इस पर क्या फैसला करती है।

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest Scoop on Daniel Radcliffe’s Dating Life Winona Ryder’s Dating History including Famous Relationships Emma Watson Dating History: A Look at the Rumored Relationships Travis Scott’s Net Worth and Car Collection in 2023 Kristen Stewart Dating History: A Look at Her Relationship Timeline
The Latest Scoop on Daniel Radcliffe’s Dating Life Winona Ryder’s Dating History including Famous Relationships Emma Watson Dating History: A Look at the Rumored Relationships Travis Scott’s Net Worth and Car Collection in 2023 Kristen Stewart Dating History: A Look at Her Relationship Timeline