rasik Dave

प्रसिद्ध सीरियल क्यूँकि सास भी कभी बहू थी की एक्ट्रेस केतकी दवे के पति Rasik Dave का निधन

Rasik Dave स्टार प्लस की मशहूर सीरियल क्यूंकि सास भी कभी बहू थी की एक्ट्रेस केतकी दवे के पति थे । उनका 65 साल की उम्र में लम्बी बीमारी के बाद शुक्रवार को निधन हो गया ।

 

rasik Dave
google-image-credit- Times of India

Rasik Dave मौत किडनी फेलियर के दौरान हुई। दो साल से वो डायलिसिस पर थे। वो १५ दिन से अस्पताल में भर्ती थे। आज ३० जुलाई को Rasik Dave का अंतिम संस्कार होगा।

इसे भी पढ़े- https://www.thebiographypen.com/hscap-kerala-plus-1-trail-allotment/

टीवी की दुनिया से एक बहुत ही दुखद खबर है। अभी कुछ दिन पहले ही भाभी जी घर पर है के एक्टर मलखान उर्फ दीपेश भान के निधन की खबर आयी थी।




Rasik Dave रसिक दवे मशहूर अदाकारा केतकी दवे के पति थे। उनकी बेटी का नाम रिद्धि है। रसिक दवे और केतकी दवे दोनों एक साथ २००६ में नच बलिये में दिखे थे। दोनों की एक गुजरती कंपनी भी है।

इसे भी पढ़े- https://www.thebiographypen.com/international-tiger-day-2022-2/

 

Rasik Dave ने किया इन सीरियल में  काम –

हिंदी के साथ – साथ गुजराती सीरियल में भी Rasik Dave रसिक दवे ने काम किया था।
उन्होंने पहली फिल्म गुजराती भाषा में की थी। उनके फिल्म का नाम ‘पुत्र वधू’ था। फिल्म “मासूम” से उन्होंने बॉलीवुड में अपना कदम रखा था।




प्रसिद्ध महाभारत में रसिक दावे ने ‘नंदा’ की भूमिका निभाई थी। जिसे लोगों का भरपूर प्यार मिला था।काफी समय टीवी से दूर रहने के बाद उन्होंने सीरियल ‘संस्कार: धरोहर अपनों की’ से वापसी की थी। जिसके बाद उन्होंने ‘ऐसी दीवानगी देखी नहीं कही’, ‘सीआईडी‘, ‘कृष्णा’ में भी काम किया।

 

Ketki dave's husband Rasik Dave
Google-image-credit- Hindustan Times

केतकी द्वे

उनकी पत्नी केतकी द्वे ने भी बहुत से हिंदी और अंग्रेजी दोनों इंडस्ट्री में काम किया है। वो टीवी के साथ साथ बड़े बर्डे पर भी अपना नाम बनाने में कामयाब रही। केतकी द्वे की माँ सरिता जोशी भी एक्ट्रेस है। उनके पिता प्रवीण जोशी थिएटर निर्देशक थे। केतकी द्वे की छोटी बहन पूरबी जोशी भी एक्ट्रेस और एक्टर के रूप में मशहूर है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest Scoop on Daniel Radcliffe’s Dating Life Winona Ryder’s Dating History including Famous Relationships Emma Watson Dating History: A Look at the Rumored Relationships Travis Scott’s Net Worth and Car Collection in 2023 Kristen Stewart Dating History: A Look at Her Relationship Timeline
The Latest Scoop on Daniel Radcliffe’s Dating Life Winona Ryder’s Dating History including Famous Relationships Emma Watson Dating History: A Look at the Rumored Relationships Travis Scott’s Net Worth and Car Collection in 2023 Kristen Stewart Dating History: A Look at Her Relationship Timeline