बिर्मिंघम में चल रहे Common Wealth Games में खिलाड़ी Joshna Chinappa और Sourav Ghoshal ने आसानी से अपने अपने मैचों में जीत दर्ज करा ली है। दोनों भारतीय स्क्वाश के खिलाडी हैं। इस मैच को जीतने के साथ ही जोशना चिनप्पा और सौरव घोषाल ने कॉमन वेल्थ गेम्स के क्वार्टर फिनाले में अपनी जगह पक्की कर ली हैं।
Joshna Chinappa ने बनाई क्वार्टर फाइनल में जगह
महिला एकल में Joshna Chinappa जिसकी उम्र महज 18 वर्ष हैं उसने न्यूजीलैंड की 21 वर्षीय खिलाडी कैटलिन वाट्स को कड़ी टक्कर दी । इस कड़ी टक्कर का मुक़ाबला करते हुए जोशना चिनप्पा ने 3-0 से अपनी जीत दर्ज कराई।
अपनी प्रतिद्वंदी को Joshna Chinappa ने 16 मैच 3-1 (11-8, 9-11, 11-4, 11-6) के राउंड में जीत हासिल किया हैं। पहले दो राउंड में जितने के बावजूब जोशना चिनप्पा ने अपना धैर्य नहीं खोया और तीसरे राउंड के मुक़ाबले में जीत कर अंतिम 16 में गोल्ड की दावेदारी पेश करने में सफल रही।
इसे भी पढ़े – https://www.thebiographypen.com/mahindras-scorpio-n-booking-start/
Sourav Ghoshal को भी मिली जीत
वही दूसरी ओर 35 वर्षीय Sourav Ghoshal ने पुरुष एकल स्पर्धा में जीतने के बाद क्वाटर फिनाले में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली हैं।
सौरव घोषाल ने अपने प्रतिद्वंदी को 11-4, 11-4, 11-6 से हराया है। घोषाल ने मैच पर शुरुवात से ही दबदबा बनाये रखा था। जिसके कारण वो आसानी से जीत पाए।
क्वार्टर फाइनल किनसे होगा सामना
क्वार्टर फाइनल में Joshna Chinappa कनाडा की होली नॉटन से भिड़ेंगी। होली नॉटन दुनिया की 20वें नंबर की स्क्वाश खिलाडी है। अपनी पहले गोल्ड मैडल के लिए कैनेडियन को टक्कर देना चिनप्पा के लिए आसान नहीं होगा।
सौरव घोषाल क्वार्टर फाइनल में स्कॉटलैंड के 34वें नंबर के खिलाडी ग्रेग लोबन से मुक़ाबला करेंगें।
इसे भी पढ़े – https://www.thebiographypen.com/sonu-sood-aaj-mna-rhe-hai-apna-janmadin/
गोल्ड मैडल की ओर बढ़ाया कदम
Joshna Chinappa और सौरव घोषाल ने राउंड आफ 32 के मुकाबालें का सामना करते हुए अब गोल्ड मैडल की ओर अपना कदम बढ़ा चुके है।
दोनों की इस शानदार जीत पर सब खुश हैं। इसके साथ ही भारत को गौरवान्वित होने का एक और मौका मिला हैं ।