salman Khan के "नो एंट्री में एंट्री" में काम ना करने की क्या यही वज़ह है

Salman Khan के “नो एंट्री में एंट्री” में काम ना करने की क्या यही वज़ह है

Is this the reason why Salman Khan is not working in No Entry Mein Entry
Salman Khan के “नो एंट्री में एंट्री” में काम ना करने की क्या यही वज़ह है/

Salman Khan और “नो एंट्री में एंट्री ” को कुछ लेकर कुछ समय पहले से ही बातें चल रही हैं कि सलमान नो एंट्री के दूसरे भाग में नज़र नहीं आयेंगें। लेकिन अब ऐसा क्या हो गया क्योंकि कुछ महीने पहले ही खबर आई थी की फिल्म के डायरेक्टर ने न्यूज़ चैनल को दावा किया था की सलमान ने उनसे कहा हैं कि जनवरी 2013 में फ़िल्म शुरू करेंगें हाँ वो सब तो ठीक हैं लेकिन बॉलीवुड में चीज़ों के बदलने में देर नहीं लगती हैं ये बिलकुल ही सही बात हैं।

तो फिर इस मामले में ऐसा क्या बदल गया हैं, कि आज प्रोजेक्ट टुट गया हैं ? इ टाइम्स का कहना हैं कि Salman Khan पुरे प्रोडक्शन को संभालना चाहतें थे। एक सूत्र का कहना हैं कि यह तो आश्चर्य करने वाली बात हैं क्योंकि बोनी ने कई वर्षो की कड़ी मेहनत के बाद पूरे प्रोडक्शन सेट-अप को तैयार किया हैं।

दूसरे सूत्र का वही यह कहना हैं की सलमान फिल्म राइट्स हमेशा के लिए चाहतें थें इसका मतलब ये हुआ कि इसके बाद वो फ्रैंचाइज़ी और आईपीआर के मालिक होंगें।

तीसरा कि सलमान चाहतें थे कि फिल्म के डिजिटल और सैटेलाइट के अधिकार सभी उनके पास हो।

salman Khan नहीं होंगें नो एंटी में एंट्री में

बाकी जैसा Salman Khan कहतें है की ब्रेक अप हैं इसका मतलब अब अगर कोई नो एंटी का दूसरा पार्ट बना सकता हैं तो वो केवल एक सख्श हैं। कुछ सूत्रों का कहना हैं की बोनी ने फैलसा किया है कि वो इसके दूसरे पार्ट को को बनाएंगे लेकिन आज के समय के हालात को देखतें हुए यह कहा जा सकता हैं कि उसमे सलमान खान नहीं होंगें। और ऐसा भी हो सकता हैं की शायद वो हो भी कुछ भी हो सकता हैं क्योंकि इसमें कोई रबर स्टाम्प नहीं लगा हुआ हैं।

Information source-The Times of India

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest Scoop on Daniel Radcliffe’s Dating Life Winona Ryder’s Dating History including Famous Relationships Emma Watson Dating History: A Look at the Rumored Relationships Travis Scott’s Net Worth and Car Collection in 2023 Kristen Stewart Dating History: A Look at Her Relationship Timeline
The Latest Scoop on Daniel Radcliffe’s Dating Life Winona Ryder’s Dating History including Famous Relationships Emma Watson Dating History: A Look at the Rumored Relationships Travis Scott’s Net Worth and Car Collection in 2023 Kristen Stewart Dating History: A Look at Her Relationship Timeline