[ad_1]कौन होगा गोवा का नया मुख्यमंत्री? बीजेपी विधायक विश्वजीत राणे ने गवर्नर से की मुलाकात

गोवा विधानसभा चुनाव में कुल 40 में 20 सीटें भाजपा के जीतने के बाद विश्वजीत राणे खुद को गोवा के मुख्यमंत्री पद के दावेदार के रूप में पेश कर रहे हैं.

पणजी: गोवा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नवनिर्वाचित विधायक विश्वजीत राणे ने शनिवार को राज्यपाल पी एस श्रीधरन पिल्लई से मुलाकात की. राज्य में नयी सरकार का शपथ ग्रहण होना अभी बाकी है, ऐसे में उनकी इस मुलाकात से राजनीतिक अटकलें तेज हो गयी हैं. हालांकि, बाद में राणे ने कहा कि यह उनकी निजी मुलाकात थी.

सूत्रों के मुताबिक, गोवा विधानसभा चुनाव में कुल 40 में 20 सीटें भाजपा के जीतने के बाद विश्वजीत राणे खुद को गोवा के मुख्यमंत्री पद के दावेदार के रूप में पेश कर रहे हैं. महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के दो विधायक और तीन निर्दलीय पहले ही भाजपा को अपना समर्थन दे चुके हैं. भाजपा लगातार तीसरी बार राज्य में सरकार बनाने की तैयारी कर रही है.

राणे ने राज्यपाल से मुलाकात ऐसे समय की है, जब राज्यपाल ने राज्य विधानसभा को भंग कर दिया है, जिसका कार्यकाल 15 मार्च को समाप्त हो रहा है. दिन में, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया, जिससे नयी सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त हो गया है.

इसे भी पढ़े:-

खुशखबरी! राजस्थान में REET अब आजीवन होगा वैध, सीएम गहलोत ने लिए ये भी फैसले
 

तमाम अटकलों पर विराम लगाने की कोशिश करते हुए, राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री राणे ने एक बयान जारी कर कहा कि राज्यपाल से उनकी मुलाकात निजी थी. राणे ने कहा कि वह राज्यपाल को अपने वालपोई निर्वाचन क्षेत्र में आमंत्रित करना चाहते हैं और चुनावी जीत के बाद उनका आशीर्वाद लेना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हर चीज राजनीति नहीं है. ’’

 



[ad_2]

इसे भी पढ़े:-

रूसी सेना ने किया मेलिटोपोल शहर के मेयर का अपहरण, विरोध में सड़कों पर उतरे लोग
 

Tags: Goa, Goa Assembly Elections, Goa news

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shopping Cart
लौकी का कोफ्ता ऐसा की खाने वाला हो जायेगा ख़ुश Recipe For Lauki से बनने वाले सभी स्वादिस्ट पकवान लौकी के बेसकीमती फायदे Benefits Of Bottle gourd हैरान करने वाले हेल्थ Benefit Of Bitter Gourd Bitter Gourd Leaves के बारें में जाने इसके रोचक तथ्य
लौकी का कोफ्ता ऐसा की खाने वाला हो जायेगा ख़ुश Recipe For Lauki से बनने वाले सभी स्वादिस्ट पकवान लौकी के बेसकीमती फायदे Benefits Of Bottle gourd हैरान करने वाले हेल्थ Benefit Of Bitter Gourd Bitter Gourd Leaves के बारें में जाने इसके रोचक तथ्य