Dollar vs Rupee में उतार-चढ़ाओ हम आये दिनों देखते रहते हैं। मगर इसी के बीच भारत के लिए एक अच्छी खबर आ रही हैं। भारतीय Rupee, Dollar के मुक़ाबले 12 पैसे मजबूत होकर 78.20 पर पहुँच गया हैं।

 

rupee
Google-image-credit- The Economic Times

मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 12 पैसे मजबूत हुआ हैं, जो एक माह के उच्च स्तर पर पहुंच गया है।

इसे भी पढ़े- https://www.thebiographypen.com/maldives-ke-rashtrapati-pm-modi-se-mulakat/




क्या है Rupee के बढ़ने का कारण

  • रूपए के बढ़ने के पीछे कच्चे तेलों में की कीमतों में नरमी बताया जा रहा हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में मंदी के आसार दिखने लगा हैं। कारोबारी सत्रों में रुपये ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मजबूती दिखाई है।
  • अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया डॉलर के खिलाफ 78.99 के भाव पर तेज़ी से खुला था। बाजार के बंद होते होते रूपए १२ पैसे मज़बूत होकर 79.06 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
  • रूपया के मजबूत होते ही अमेरिकी डॉलर 0.22 प्रतिशत गिरकर 105.21 पर आ गया।
इसे भी पढ़े- https://www.thebiographypen.com/itr-verification-rule-changed/

Dollar में मंडी का आसार

dollarvsrupee
Google-image-credit- The Hans India

फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) की मौद्रिक कार्रवाई के बाद डॉलर में गिरावट नज़र आ रही हैं। पिछले कारोबारी सत्रों कि तुलना में भारतीय रूपए के हालत में बहुत सुधार देखने को मिला हैं। वही दूसरी और विदेशी संस्थागत निवेशक भारत के और वापस लौट रहे हैं। डॉलर में मंडी का आसार ज़ारी हैं।




निष्कर्ष

पिछले कारोबारी दिवस पर यह 79.06 रुपये प्रति डॉलर था जो कि रुपये का सबसे निचला स्तर माना जाता हैं। कच्चे तेल की कीमत में गिरावट और डॉलर में कमजोरी आने के बाद रुपये की विनिमय दर में मजबूती आयी हैं। कच्चे तेल में गिरावट आने से रुपये का और मज़बूत होने कि सम्भावना हैं।

इसे भी पढ़े- https://www.thebiographypen.com/ravindra-jadeja-come-on-ex-coach-idhar-hai/

विश्लेषकों का कहना है कि इस सप्ताह शुक्रवार को होने वाले भारतीय रिजर्व बैंक के नीतिगत बयान पर विशेष ध्यान रहेगा।

 

Shopping Cart
“Post Malone Concert” with Red Hot Chili Peppers Australia Tour in 2023 “Post Malone” showing dedication to his daughter “Boycott Laal Singh Chaddha” ट्विटर ट्रेंड पर आमिर खान ने कैसे दिया जवाब? ( MCOCA ) के तहत 9 साल से फरार बेरी को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार #BoycottRakshaBandhanMovie क्यों Twitter पर ट्रेंड कर रहा है?
लौकी का कोफ्ता ऐसा की खाने वाला हो जायेगा ख़ुश Recipe For Lauki से बनने वाले सभी स्वादिस्ट पकवान लौकी के बेसकीमती फायदे Benefits Of Bottle gourd हैरान करने वाले हेल्थ Benefit Of Bitter Gourd Bitter Gourd Leaves के बारें में जाने इसके रोचक तथ्य
लौकी का कोफ्ता ऐसा की खाने वाला हो जायेगा ख़ुश Recipe For Lauki से बनने वाले सभी स्वादिस्ट पकवान लौकी के बेसकीमती फायदे Benefits Of Bottle gourd हैरान करने वाले हेल्थ Benefit Of Bitter Gourd Bitter Gourd Leaves के बारें में जाने इसके रोचक तथ्य