Dollar vs Rupee में उतार-चढ़ाओ हम आये दिनों देखते रहते हैं। मगर इसी के बीच भारत के लिए एक अच्छी खबर आ रही हैं। भारतीय Rupee, Dollar के मुक़ाबले 12 पैसे मजबूत होकर 78.20 पर पहुँच गया हैं।
मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 12 पैसे मजबूत हुआ हैं, जो एक माह के उच्च स्तर पर पहुंच गया है।
इसे भी पढ़े- https://www.thebiographypen.com/maldives-ke-rashtrapati-pm-modi-se-mulakat/
क्या है Rupee के बढ़ने का कारण
- रूपए के बढ़ने के पीछे कच्चे तेलों में की कीमतों में नरमी बताया जा रहा हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में मंदी के आसार दिखने लगा हैं। कारोबारी सत्रों में रुपये ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मजबूती दिखाई है।
- अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया डॉलर के खिलाफ 78.99 के भाव पर तेज़ी से खुला था। बाजार के बंद होते होते रूपए १२ पैसे मज़बूत होकर 79.06 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
- रूपया के मजबूत होते ही अमेरिकी डॉलर 0.22 प्रतिशत गिरकर 105.21 पर आ गया।
इसे भी पढ़े- https://www.thebiographypen.com/itr-verification-rule-changed/
Dollar में मंडी का आसार
फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) की मौद्रिक कार्रवाई के बाद डॉलर में गिरावट नज़र आ रही हैं। पिछले कारोबारी सत्रों कि तुलना में भारतीय रूपए के हालत में बहुत सुधार देखने को मिला हैं। वही दूसरी और विदेशी संस्थागत निवेशक भारत के और वापस लौट रहे हैं। डॉलर में मंडी का आसार ज़ारी हैं।
निष्कर्ष
पिछले कारोबारी दिवस पर यह 79.06 रुपये प्रति डॉलर था जो कि रुपये का सबसे निचला स्तर माना जाता हैं। कच्चे तेल की कीमत में गिरावट और डॉलर में कमजोरी आने के बाद रुपये की विनिमय दर में मजबूती आयी हैं। कच्चे तेल में गिरावट आने से रुपये का और मज़बूत होने कि सम्भावना हैं।
इसे भी पढ़े- https://www.thebiographypen.com/ravindra-jadeja-come-on-ex-coach-idhar-hai/
विश्लेषकों का कहना है कि इस सप्ताह शुक्रवार को होने वाले भारतीय रिजर्व बैंक के नीतिगत बयान पर विशेष ध्यान रहेगा।