Dev Patel का जन्म 23 अप्रैल 1990 को हुआ था | जो अभी के समय में एक हॉलीवुड में अभिनेता के रूप में जाने जातें हैं | आपको स्लमडॉग मिलेनियर के अनवर खराल तो याद ही होंगे वही हैं देव पटेल उनको इस रोल के लिए दुनिया भर में फेमस कर दिया था |
उनके माता का नाम अनीता और पिता का नाम राज़ हैं | उनके माता और पिता गुजरती हिन्दू हैं | हलाकि उनके माता पिता का जन्म नैरोबी केन्या में हुआ था | वो दोनों इंग्लॅण्ड में मिले थें | देव पटेल का पालन पोसन हिन्दू दरम के अनुसार हुआ हैं वो अंग्रेजी बोलतें हैं और थोड़ी बहुत गुजरती भाषा भी बोल लेते हैं |
उनके जो पूर्वज हैं वो सभी लोग गुजरात के जामनगर और उंझा से थें | उनका बचपन हैरो के रेयर्स लेन जिलें में गुजरा और लॉन्गफील्ड प्राइमरी स्कूल में पढाई की और फिर दसवीं की पढाई के बाद व्हिटमोर हाई स्कूल में नाम लिखाया जहा बारहवीं की पढाई के समय एक कार्य क्रम में सर एंड्रयू एगुएचेक के रूप में अभिनव की शुरुआत की और उनके इस अभिनव के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिया गया|
उन्होंने इंग्लॅण्ड के एक शो “किशोर नाटक स्किन्स” की शुरुआत की दो भाग में अनवर खराल के रूप में अपनी एक्टिंग की शुरुआत की थी| उनकी सफलता डैनी बॉयल के नाटक स्लमडॉग मिलियनेयर में जो उन्होंने जमाल मलिक के रोले में जो बेहतरीन एक्टिंग की थी उससे मिली थी |
जिसके लिए Dev Patel को बाफ्टा पुरस्कार से सम्मानित किया गया था और इसके साथ ही वो सबसे काम उम्र में यह पुरस्कार पाने वालों में इसका नाम भी शामिल हो गया था | उन्होंने सर्वश्रेस्ट युवा कलाकार के लिए क्रिटिक्स च्वाइस मूवी अवार्ड और मोशन पिक्चर में अच्छे प्रदर्शन के लिए स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवार्ड जित चुके हैं |
Dev Patel ने उसके बाद से बहुत सारे फिल्मो में एक्टिंग की हैं और पुरस्कार जीता हैं | इन सभी अवार्ड्स की लिस्ट को देखकर यही समझ में आता हैं की वो एक्टिंग की दुनिया में एक बहुत ही अच्छी एक्टिंग स्किल्स के लिए जाने जातें हैं |
Dev Patel की प्राम्भिक जीवन और उनकी पढाई
Dev Patel का जन्म 23 अप्रैल 1990 को हैरो में हुआ था ,अनीता उनके माता का नाम हैं ,और पिता का राजू उसकी माता एक केयर वर्कर और पिता आईटी सलाहकार थे | उनके माता पिता का जन्म केन्या में हुआ था लेकिन वो दोनों एक भारतीय हिन्दू हैं | उनका पालन पोसन हिन्दू धर्म के अनुसार हुआ हैं और वो थोड़ी बहुत गुजरती भी बोल लेते हैं |
Dev Patel ने अपने एक इंटरव्यू में कहा हैं की वो बचपन में एक बहुत ही जोशीले और ऊर्जावान लड़के थें और उन्होंने 2000 में ताइक्वांडो के रेनेर्स लेन अकादमी में अपना प्रशिक्षण सुरु किया और डबलिन में 2004 एआईएमएए (एक्शन इंटरनेशनल मार्शल आर्ट्स एसोसिएशन) विश्व चैम्यिपयन के साथ साथ नेशनल और इंटेनशनल में कांस्य पदक जीता था |
विश्व चैंपियनशिप अक्टूबर 2004 में हुआ उस समय वे जूनियर डिवीज़न में लड़ने वाले रेड और ब्लैक बेल्ट थें | उन्होंने उस समय सेमि फाइनल में जगह बनाई लेकिंग नियाल फिट्ज़मौरिस नाम जो की एक ब्लैक बेल्ट थें उनसे उन्हें हार का सामना करना पड़ा | फिर उन्होंने 2006 में डैन ब्लैक बेल्ट हासिल कर लिया |
Recomnded Reads:-Andrea Bock Net worth And Early Life with Ty Pennington Dev Patel
करियर के बारें में बात करें तो :-
उनका करिअर बहुत ही बेहतरीन रहा हैं और बहुत से मूवी में एक्टिंग के लिए उनको अच्छा पैसा और नाम भी मिला हैं | क्योंकि वो एक बेहतरीन लेवल के एक्टर रहें हैं और वो अपन काम के लिए बहुत ही उत्साही रहतें हैं हमेशा से |
2006-2007 काम :-
Dev Patel ने अपने करियर की शुरुआत 2006 में सुरु की सबसे पहले उन्होंने E4 teen Drama जो की एक टेलीविजन सीरियल था जिसमे उन्होंने ऑडिशन दिया था और अनवर खराल के रूप में एक्टिंग के लिए उनको सेलेक्ट किया गया था और उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था |
उससे पहले उनको एक्टिंग का कोई भी अनुभव नहीं था और देव ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था की जबतक सूटिंग स्टार्ट नहीं हुई थी मुझे क्या करना हैं कुछ पता नहीं था | इस सीरीज में अनवर खराल का चरित्र चित्रण पटेल के जीवन के आंशिक भाग पर निर्मित था |
ड्रामा शो का पहला भाग जो 2007 में रिलीज़ हुआ और 2008 के लिए रोज़ डी आर ख़िताब को अपने नाम किया और 2008 में बाफ्टा टेलीविज़न अवार्ड्स में सर्वश्रेस्ट अवार्ड के लिए नामांकन प्राप्त किया | 2008 में आने वाली दूसरी सीरीज में देव पटेल ने अनवर खराल के रोल को दोहराया और 2009 के लिए बाफ्टा टेलीविज़न अवार्ड्स में फिलिप्स अवार्ड जीता |
2008–2010 के बिच के कार्य :-
Dev Patel ने अपने करियर की शुरुआत डैनी बॉयल की मूवी स्लमडॉग मिलियनेयर से की थी| जिसमे उन्होंने एक इंडिअन मुस्लिम बॉय की भूमिका निभाई थी जिसका जन्म और पालन पोसन बॉम्बे में एक गरीब फैमिली में हुआ| इस भूमिका के लिए उनको पांच ऑडियंस के बाद अगस्त 2007 में कास्ट किया गया था |
और फिल्म शूटिंग के लिए धारावी की एक मालिम बस्ती को चुना गया था | जब यह मूवी 2008 में रिलीज़ हुई तब इसने बहुत सरे अवार्ड को अपने नाम किया फॉर देव पटेल की अद्भुत एक्टिंग के साथ | उसके बाद पटेल ने एम. नाइट श्यामलन की एक मूव द लास्ट एयरबेंडर में ज़ुको की भूमिका निभाई जो की एक अवतार: द लास्ट एयरबेंडर एनिमेटेड मूव की सीरीज का एक फीचर फिल्म रूपांतरण था |
जो 1 जुलाई 2010 को काफी नकारात्मक कमैंट्स के साथ रिलीज़ हुई थी | पटेल ने बाद में कुछ छोटी फिल्म में एक्टिंग की जैसे “द कम्यूटर” जिसे यूनाइटेड स्टेट्स में नोकिआ N8 स्मार्ट फ़ोन के प्रचार के लिए मैकहेनरी ब्रदर्स ने निर्देशित किया था | नोकिया रन प्रतियोगिता जितने वालों को इस फिल्म में देव पटेल के साथ इन मूवी में काम करने का मौका दिया गया था |
2011 से अबतक की मूवीज :-
पटेल ने जॉन मैडेन द्वारा निर्देशित द बेस्ट एक्सोटिक मैरीगोल्ड होटल जो की 2012 में आई थी और फिर इसके दूसरे पार्ट जो की 2015 द सेकेंड बेस्ट एक्सोटिक मैरीगोल्ड होटल में अभिनय किया था| जिसे सकारात्मक रिव्यु मिला बॉक्स ऑफिस पर जिसने $135 मिलियन की कमाई की थी |
2012 से 2014 तक एचबीओ टेलीविजन द न्यूजरूम में निल सम्पत की भूमिका निभाई थी | वह अबाउट चेरी में जेम्स फ्रेंको और हीथर ग्राहम के साथ दिखाई दिए थें | जिसका प्रीमियर 2012 के बर्लिन के अंतरास्ट्रीय फिल्म समाहरोह में हुआ था |
2014 में फिर द रोड विदिन में रॉबर्ट शीहान और ज़ोए क्रावित्ज़ के साथ अभिनय किया इस फिल्म को दर्सकों के द्वारा मिश्रित कमैंट्स प्राप्त किए लेकिन यह फिल्म हिट होतें होतें रह गई | 2015 में Dev Patel ने मूवी चैप्पी में एक इंजीनियर के रूप में काम किया जिसमे पुलिस के लिए रोबोट को बनाने वाले की भूमिका निभाई |
द मैन हू न्यू इनफिनिटी मूवी में फिर इन्होने गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की भूमिका निभाई और 2016 में गर्थ डेविस ,निकोल किडमैन और रूनी मारा के द्वारा निर्देशित शेर में सरू जो की जीवनी पर आधारित हैं अभिनय किया और इस मूवी को 2016 में ऑस्कर बज़ के लिए इसको चयनित किया गया था |
पटेल भारतीय मूल के तीसरे अभिनेता हैं जिनको ऑस्कर के लिए नामांकित किया गया | 2018 में होटल मुंबई और द वेडिंग गेस्ट में अभिनय किया जो की एक एक्शन थिलेर था | मूवीज में काम करने का सिलसिला उनका रुका नहीं और फिर 2019 के अरमांडो इन्नुची के चार्ल्स डिकेंस के द पर्सनल हिस्ट्री ऑफ़ डेविड में काम किया जिसके लिए उनको सर्वश्रेष्ठ अभिनेता – मोशन पिक्चर म्यूज़िकल या कॉमेडी के लिए 2021 गोल्डन ग्लोब अवार्ड के लिए नामांकित किया गया |
डेविड लोवी द्वारा निर्देशित द ग्रीन नाइट में काम किया और इसी साल उन्होंने शिवहंस पिक्चर्स के साथ प्रोडक्शन डोवालोपमेन्ट और प्रोजेक्ट बनाने के लिए बांड पेपर पर हस्ताक्षर किये | उन्होंने 2018 में यह घोसना की वह एक्शन थ्रिलर फिल्म मंकी मैन के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत करेंगें यह फिल्म 2021 में नेटफ्लिक्स के द्वारा विस्तारित की गई |
Dev Patel की पर्सनल लाइफ :-
उन्होंने स्लमडॉग मिलियनेयर की सह कलाकार फ्रीडा पिंटो को 2009 में डेट करना सुरु किया 6 वर्षो के एक लम्बे समयान्तरल के बाद 10 दिसम्बर 2014 दोनों ने बताया की वो अलग हो रहें हैं | 2017 में ऑस्ट्रेलियाई अभिनेत्री टिल्डा कोबम-हर्वे के साथ उन्होंने दुबारा से डेट करना सुरु किया जो 9 महीने पहले मुंबई के होटल सेट पर मिले थे |
Recommended Reads
:- Nicky Marmet is a master businessman in the Interior Designer
People also ask :-
Question:- Can Dev Patel speak Hindi?
Dev Patel का पालन पोसन लन्दन में हुआ था और वो इंडिया के गुजरात से सम्बन्ध रखतें हैं | उनको इंग्लिश भाषा का अच्छा ज्ञान हैं और थोड़ी बहुत गुजरती भी बोल लेते हैं | लेकिन उनको हिंदी नहीं आती हैं अच्छे से लेकिन उनके अगले प्रोजेक्ट के लिए उनको हिंदी और पंजाबी भाषा जरुरी हैं तो कहा जा सकता हैं की वो इनके लिए आगे सीखेंगे हिंदी भाषा को |
Question:- Is Dev Patel in Slumdog Millionaire?
Answer:- यह मुंबई के डोंगरी इलाके में शूट किया गया था जिसमे देव पटेल ने अनवर खराल के रूप में अभिनय किया था जिसके डायरेक्टर डैनी बॉयल थे और इसको लिखने वाले साइमन ब्यूफॉय और प्रोडूसेड लवलीन टंडन के साथ क्रिश्चियन कोलसन को डारेक्टर के रूप में किया था |
Question:- Is Slumdog Millionaire a true story?
Dev Patel कहतें हैं की यह किसी के जीवन की सच्ची घटना पर आधारित हैं जिसमे एक गरीब परिवार का लड़का जो की कूड़े की ढेर बीनने वाले लड़के के रूप में दिखाया गया हैं और हिंसक सांप्रदायिक दंगे का चित्रण दिखाया गया हैं | आप हमें कमेंट करके बताएं की आपको Dev patel की जीवन कैसी लगी पूरी जीवनी से ये पता चलता हैं की देव एक बहुत ही प्रभावशाली एक्टर हैं जिनको उनकी बेस्ट एक्टिंग के लिए हॉलीवुड इंडस्टी में जाना जाता हैं |