Coronavirus in the World: चीन में लॉकडाउन, यूरोप में भरे हॉस्पिटल; दुनिया में क्या शुरू हो चुकी है कोरोना की नई लहर?

नई दिल्ली. क्या दुनिया में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) की एक और लहर शुरू हो चुकी है? चीन और यूरोप से आ रही खबरें तो इसी ओर संकेत कर रही हैं. दरअसल, चीन में दो साल बाद कोरोना के रिकॉर्ड केस (Coronavirus Record cases in China) आए हैं.

इसके बाद वहां के दो बड़े शहरों में लॉकडाउन (Lockdown) लगाना पड़ा है. यहीं यूरोपीय देशों से खबर है कि यहां एक बार फिर कोरोना जैसे लक्षणों के साथ अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.

पिछले सप्ताह यूके, आयरलैंड, नीदरलैंड, स्विट्जरलैंड और इटली जैसे देशों में रिपोर्ट किए गए कोविड -19 मामलों और अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजो में एक और उछाल देखा गया है. एरिक टोपोल, एमडी, स्क्रिप्स रिसर्च ट्रांसलेशनल इंस्टीट्यूट के संस्थापक ने ट्वीट किया, ‘यूरोप में अगली लहर शुरू हो गई है.’ नए मरीजों का डेटा तो इसी तरफ इशारा कर रहा है. यूरोप में विभिन्न देशों ने करीब एक माह बाद नियमों में छूट दी थी और अब केस फिर बढ़ने लगे हैं. अमेरिका में भी ऐसा ही हुआ है. अब सवाल उठाया जा रहा है कि क्या छूट देने में जल्दबादी भारी पड़ सकती है.

इसे भी पढ़े:-

Ukraine War: पोलैंड बॉर्डर के करीब यूक्रेनी मिलिट्री बेस पर रूस का मिसाइल अटैक, 180 मौत का दावा

चीन में एक के बाद एक शहरों में लॉकडाउन
रविवार को चीन में 3,400 कोरोना मामले सामने आने के बाद हालात भयावह हो गए हैं. इस कारण वायरस के हॉटस्पॉट की जगहों पर लॉकडाउन लगाने की नौबत आ गई है. जिस चीन पर कोरोना को दुनियाभर में फैलाने का आरोप लगता रहा है, आज वह कोरोना की भीषण मार झेल रहा है.

खबरों के मुताबिक, चीन ने शेन्झेन प्रांत के 1.7 करोड़ लोगों को लॉकडाउन में कैद कर लिया है. फरवरी में 87% आबादी को पहला डोज और 40% आबादी को दूसरा डोज देने का दावा करने वाला चीन पहली बार एक दिन में 1,000 से अधिक केस की सूचना दे रहा हे.

भारत में कोरोना की ताजा स्थिति
भारत में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार (14 मार्च, 2022) को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,503 नए मामले दर्ज हुए हैं. इस दौरान 27 मौतें हुईं. इस तरह देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 5,15,877 हो गया है. एक्टिव केस की संख्या 36,168 हैं.

इसे भी पढ़े:-

Ritesh Pandey-ऋचा दीक्षित ने भोजपुरी गाना ‘काम कभी न ऐसा किया’ में लगाया रोमांटिक तड़का, देखिए VIDEO

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेताया
देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर से लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली है. देश दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर का असर अब कम हो गया है, लेकिन विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) के एक नए अध्‍ययन में यह बात सामने आई है कि ओमिक्रोन के बाद अब एक नया वेरिएंट उभर रहा है. संगठन का दावा है कि यह डेल्टा (Delta) और ओमिक्रोन (Omicron) वेरिएंट का मिलाजुला रूप है. ओमिक्रोन और डेल्‍टा मिलकर एक नया वायरस बना रहे हैं. संगठन ने इस स्टडी के बारे में कहा कि इस नए काम्बिनेशन वाले वायरस को लेकर आशंका पहले से थी, क्योंकि ये दोनों काफी तेजी से फैल रहे थे.

ओमिक्रॉन और डेल्टा का रिकाम्बिनेंट है यह वायरस
विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन का कहना है कि ओमिक्रॉन और डेल्टा का रिकाम्बिनेंट वायरस फैल रहा है. संगठन की साइंटिस्ट मारिया वान करखोव ने ट्वीट किया है कि SARSCov2 के ओमिक्रोन और डेल्टा वेरिएंट के मिलकर फैलने की आशंका है. इनका प्रसार तेजी से हो सकता है.

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इसी जीनोम और प्रोफाइल के वायरस डेनमार्क और नीदरलैंड में भी पाए गए है.अध्‍ययन में कहा गया कि अभी इस मामले की जांच की जा रही है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि यह जांच किए जाने की जरूरत है कि नए काम्बिनेशन वाले सभी वायरस एक ही म्यूटेशन से निकले हैं या ऐसे रिकाम्बिनेशन के कई सारे मामले हुए हैं.

Tags: Coronavirus, Covid vaccine, Lockdown

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shopping Cart
लौकी का कोफ्ता ऐसा की खाने वाला हो जायेगा ख़ुश Recipe For Lauki से बनने वाले सभी स्वादिस्ट पकवान लौकी के बेसकीमती फायदे Benefits Of Bottle gourd हैरान करने वाले हेल्थ Benefit Of Bitter Gourd Bitter Gourd Leaves के बारें में जाने इसके रोचक तथ्य
लौकी का कोफ्ता ऐसा की खाने वाला हो जायेगा ख़ुश Recipe For Lauki से बनने वाले सभी स्वादिस्ट पकवान लौकी के बेसकीमती फायदे Benefits Of Bottle gourd हैरान करने वाले हेल्थ Benefit Of Bitter Gourd Bitter Gourd Leaves के बारें में जाने इसके रोचक तथ्य