Salman Khan as Brand endorsements

Salman Khan के गैलेक्सी अपार्टमेंट में बीएमसी को मिला डेंगू का लार्वा

Salman Khan की गैलेक्सी अपार्टमेंट में दो जगहों पर डेंगू का लार्वा मिलने की पुस्टि बीएमसी के द्वारा की गई हैं इंस्पेक्शन के दौरान दो अलग अलग जगहों पर लार्वा मिला था जिसके बाद बीएमसी की टीम बिल्डिंग की जाँच कर रही हैं।

बॉलीवुड के जाने माने दबंग एक्टर सलमान खान के बिल्डिंग गैलेक्सी अपार्टमेंट में इंस्पेक्शन के दौरान दो जगहों पर डेंगू के लार्वा पाया गया हैं। यह लार्वा उनके घर में तो नहीं नहीं मिला लेकिन लार्वा मिलने के बाद बीएमसी की टीम ने कुछ छिड़काव बिल्डिंग के ऊपर किया हैं।

Salman Khan के गैलेक्सी अपार्टमेंट में बीएमसी को मिला डेंगू का लार्वा
Salman Khan की गैलेक्सी अपार्टमेंट में दो जगहों पर डेंगू का लार्वा मिलने की पुस्टि बीएमसी के द्वारा की गई हैं इंस्पेक्शन के दौरान दो अलग अलग जगहों पर लार्वा मिला था जिसके बाद बीएमसी की टीम बिल्डिंग की जाँच कर रही हैं।

Salman Khan को कुछ समय पहले डेंगू हुआ था

कुछ दिनों पहले ही उनको डेंगू हो गया था , जिसकी वजह से उनकी हल ही में हो रहीं फिल्म शूटिंग “किसी का भाई किसी की जान ” को रोकना पड़ा था और बीमार होने की वजह से ही बिग बॉस का वीकएंड वार भी उन्होंने होस्ट नहीं किया था जिसको फिर करन जोहर ने होस्ट की कमान अपने हाथ में ली थी । अच्छी खबर ये हैं की अब हमारे सुपरस्टार की तबियत धीरे धीरे सही हो रही हैं।

Salman Khan के गैलेक्सी अपार्टमेंट में बीएमसी को मिला डेंगू का लार्वा
सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में बीएमसी को मिला डेंगू का लार्वा Image Credit-Instagram

सलमान खान की तबियत ख़राब होने की ख़बर मिलने के बाद से ही बीएमसी टीम उनके अपार्टमेंट में रोजाना इंस्पेक्शन के लिए जा रही हैं टीम को दो अलग अलग जगहों पर डेंगू का लार्वा मिला हैं और इंस्पेक्शन जारी हैं। उनकी तबियत ख़राब होने के बाद से ही रोज़ाना उनके अपार्टमेंट के आस पास के इलाकों में रोज़ाना दवा और धुएं का छिड़काव जारी हैं।

Salman Khan की तबियत में हुआ हैं सुधार

तबियत ख़राब होने के बाद से ही पहली बार उनको आयुष शर्मा की बर्थडे पार्टी में देखा गया था। अब उनकी तबियत में काफी सुधार बताया जा रहा हैं।
सूत्रों की माने तो 26 अक्टूबर के बाद वे दोबारा से अपने फिल्म शूटिंग को स्टार्ट कर सकतें हैं।

तबियत ख़राब होने की वजह से उन्होंने किसी भी दीवाली पार्टी में हिस्सा नहीं लिया था जिसकी वजह से उनके सभी चाहने वालों ने उनको बहुत मिस किया।
फ़िलहाल उनपर उनकी फिल्म शूटिंग और बिग बॉस की जिम्मेदारी हैं जो उनको जल्द से जल्द सही होने के लिए जरुरी हैं। उनके सभी चाहने वाले भी उनके जल्द से जल्द सही होने की दुआ कर रहें हैं।

बिग बॉस का वर शो भी उनके फैंस को उनके बिना कुछ फीका सा लगा काफी लोग तो बिग बॉस को उनकी वजह से देखतें हैं ऐसे में हर किसी को सलमान के जल्द से जल्द ठीक होने का इंतजार हैं। अब देखना ये हैं की कब सलमान खान ठीक होकर बिग बॉस का वॉर शो होस्ट करतें हैं।

Info Source-आज़तक

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest Scoop on Daniel Radcliffe’s Dating Life Winona Ryder’s Dating History including Famous Relationships Emma Watson Dating History: A Look at the Rumored Relationships Travis Scott’s Net Worth and Car Collection in 2023 Kristen Stewart Dating History: A Look at Her Relationship Timeline
The Latest Scoop on Daniel Radcliffe’s Dating Life Winona Ryder’s Dating History including Famous Relationships Emma Watson Dating History: A Look at the Rumored Relationships Travis Scott’s Net Worth and Car Collection in 2023 Kristen Stewart Dating History: A Look at Her Relationship Timeline