यूक्रेन में रूस के खिलाफ हथियार उठाने वाले भारतीय छात्र की अब ये है चाहत, पढ़ें पूरा मामला[ad_1]

नई दिल्ली. कुछ ही दिन पहले यूक्रेन (Ukraine) में तमिलनाडु (Tamil Nadu) का रहने वाला एक भारतीय छात्र चर्चा में आया था. आर सैनिकेश (R Sainikhesh) नाम का यह स्टूडेंट खारकीव में रूस (Russia) की ओर से भारी गोलीबारी को देखते हुए यूक्रेनी सेना में शामिल होने का फैसला कर लिया था.

अब इस छात्र का दिल टूट गया है और वह भारत आने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. उनके पिता ने कोयंबटूर से से कहा है कि उनका बेटा अब लौटना चाहता है. सैनिकेश (Sainikhesh) खारकीव में नेशनल स्पेस यूनिवर्सिटी (National Aerospace University) में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग का छात्र है. इस साल उसकी पढ़ाई पूरी होने वाली थी.

फरवरी में सैनिकेशन जॉर्जियन नेशनल लीजिएन (Georgian National Legion) में शामिल हुआ था जो यूक्रेन का पैरामिलिट्री यूनिट है. सैनिकेश भारती सेना में शामिल होना चाहता था लेकिन दो बार उसे सेना की परीक्षा में रिजेक्ट किया जा चुका है.

पिता ने कहा-वापसी के लिए अधिकारियों ने भरोसा दिया

तमिलनाडु के कोयंबटूर में रहने वाले 52 साल के उनके पिता रविचंद्रन ने टीओआई को बताया कि भारत सरकार के अधिकारी उनके संपर्क में है और सैनिकेश को खोजने का भरोसा दिया है. रविचंद्रन ने कहा, भारत सरकार के अधिकारियों ने मुझसे वादा किया है वे सैनिकेश का पता लगाएंगे और वहां से उनको लाएंगे. उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले बेटे सैनिकेश से फोन पर बात हुई है और अब वह भारत वापस आने के लिए तैयार है. अधिकारियों ने बताया कि वे किसी भी वक्त सैनिकेश से संपर्क कर सकते हैं.


युद्धक्षेत्र में पता लगाना आसान नहीं

विचंद्रन ने बताया, हमें आशा है कि मेरे बेटे को खारकीव से निकाल लाया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट का इस पर कोई असर नहीं पड़ेगा. हालांकि पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब रविचंद्रन अपने बेटे से बात कर रहे थे तो सैनिकेशन ने भारत वापसी को लेकर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया. जब यूक्रेन में युद्ध शुरू हुआ था, तब उसने भारतीय दूतावास से संपर्क नहीं किया था. इसलिए युद्धक्षेत्र में उसका पता लगाना आसान नहीं है. तमिलनाडु के कोयंबटूर का रहने वाला यह छात्र 2018 में यूक्रेन गया था. 21 वर्षीय सैनिकेश खारकीव में नेशनल एयरोस्पेस इंजीनियरिंग का छात्र है. इसी साल जुलाई में उसकी पढ़ाई पूरी होनी थी.

Tags: India, Russia, Ukraine

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shopping Cart
लौकी का कोफ्ता ऐसा की खाने वाला हो जायेगा ख़ुश Recipe For Lauki से बनने वाले सभी स्वादिस्ट पकवान लौकी के बेसकीमती फायदे Benefits Of Bottle gourd हैरान करने वाले हेल्थ Benefit Of Bitter Gourd Bitter Gourd Leaves के बारें में जाने इसके रोचक तथ्य
लौकी का कोफ्ता ऐसा की खाने वाला हो जायेगा ख़ुश Recipe For Lauki से बनने वाले सभी स्वादिस्ट पकवान लौकी के बेसकीमती फायदे Benefits Of Bottle gourd हैरान करने वाले हेल्थ Benefit Of Bitter Gourd Bitter Gourd Leaves के बारें में जाने इसके रोचक तथ्य